खजुराहो-जबलपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू,बेवसाईट पर शुरू हुई बुकिंग

छतरपुर, मध्यप्रदेश : पर्यटन नगरी खजुराहो से संस्कारधानी जबलपुर को जोड़ने वाली खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है।
जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेसPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। पर्यटन नगरी खजुराहो से संस्कारधानी जबलपुर को जोड़ने वाली खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन 19 दिसम्बर से शुरू हो गया है। बेवसाईट पर इस ट्रेन का किराया भी प्रदर्शित कर दिया गया है। सप्ताह में तीन दिन यह गाड़ी खजुराहो से जबलपुर चलाई जाएगी। जबकि तीन दिन जबलपुर से खजुराहो की ओर आएगी। इस गाड़ी में स्लीपर श्रेणी का किराया 445 रूपए जबकि तृतीय श्रेणी ए.सी. का किराया 1195 रूपए रखा गया है।

इस तरह होगा किराया स्थान-किराया श्रेणी

  • खजुराहो-जबलपुर 445 स्लीपर

  • खजुराहो- जबलपुर 1195 थर्ड ए.सी.

  • खजुराहो-जबलपुर 1680 सेकेण्ड ए.सी.

  • खजुराहो-जबलपुर 2625 फर्स्ट क्लास

  • छतरपुर से जबलपुर 435 स्लीपर

  • छतरपुर से जबलपुर 1165 थर्ड ए.सी.

  • छतरपुर से जबलपुर 1620 सेकेण्ड ए.सी.

  • छतरपुर से जबलपुर 2550 फर्स्ट क्लास

ये है समय सारणी

झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, यह गाड़ी 19 दिसंबर से सप्ताह के सोमवार, बुधवार और गरूवार को खजुराहो से चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 04189 मंगलवार, गरूवार व शुक्रवार को जबलपुर से खजुराहो के लिए चलेगी। खजुराहो से रात 11.20 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। धुरियागंज 11.37, छतरपुर 12 बजे, ईशानगर 12.25, खरगापुर 12.55, सरकनपुर 1.20, टीकमगढ़ 1.55, उदयपुरा 2.20, ललितपुर 3 बजे, सागर 5.15 बजे, दमोह 6.30 बजे, कटनी जंक्शन 8.05 बजे होते हुए जबलपुर सुबह 9.45 बजे पहुंचेगी।

वहीं जबलपुर से खजुराहो के लिए रात 8.05 बजे गाड़ी रवाना होकर कटनी 9.15 बजे, दमोह 10.48 बजे, सागर 11.50 बजे, ललितपुर 2.20 बजे, उदयपुरा 2.56 बजे, टीकमगढ़ 3.20 बजे, सरकनपुर 3.52 बजे, खरगापुर 4.12 बजे, ईशानगर 4.38 बजे, छतरपुर 5 बजे, धुरियागंज 5.22 बजे तथा खजुराहो सुबह 6 बजे पहुंचेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com