छतरपुर: टाईमकीपर से परेशान मजदूरों ने की विधायक से शिकायत

गुलगंज, छतरपुर : श्रमिकों की विधायक से शिकायत, स्वयं छतरपुर में बनाए हैं मुख्यालय और मजदूरों को भगाने की दे रहे धमकी।
टाईमकीपर से परेशान मजदूरों ने की विधायक से शिकायत
टाईमकीपर से परेशान मजदूरों ने की विधायक से शिकायतPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत टाईमकीपर अपना मुख्यालय छतरपुर बनाए हैं जबकि उसे गुलगंज में रहने के निर्देश हैं। शासन के निर्देशों का स्वयं मखौल उड़ाने वाले टाईमकीपर द्वारा पीडब्ल्यूडी में कार्यरत मजदूरों को दूसरी साइड में भेजने की धमकी दी जा रही है। परेशान श्रमिकों ने बिजावर विधायक से शिकायत की है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के टाईमकीपर रमाकांत तिवारी मुख्यालय में नहीं रहते। पीडब्ल्यूडी के श्रमिकों का आरोप है कि श्री तिवारी उन्हें बेवजह परेशान करते हैं। श्रमिक बिहारी बुनकर, देवकीनंदन रामकिशन, किशोरी रजक, घंसू काछी, सरजू साहू सहित एक दर्जन लोगों ने विधायक से इस संबंध में शिकायत की है।

न मुख्यालय में रहते है न होती है कार्यों की देखरेख :

श्रमिकों का कहना है कि टाइमकीपर रमाकांत तिवारी न तो मुख्यालय में रहते हैं और न ही उनके द्वारा कार्यों की देखरेख की जाती है, जो स्वयं समय पर उपस्थित नहीं होता वह श्रमिकों को बेवजह परेशान करता है। साथ ही आरोप यह भी लगाए गए हैं कि, पीडब्ल्यूडी की पुरानी बिल्डिंग गिरने से उसकी सामग्री श्री तिवारी छतरपुर ले गए हैं।

हमारे पास टाईमकीपर की शिकायत आई है। शुक्रवार को गुलगंज जाकर देखूंगा और यदि सामग्री ले जाई गई होगी तथा श्रमिकों को बेवजह परेशान किया गया होगा तो कार्यवाही की जाएगी।

रामकिशोर पांडे, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी बिजावर

किसी भी श्रमिक को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। टाईमकीपर को समझाइश देते हैं, आइन्दा से वह परेशान नहीं करेगा।

राजेश शुक्ला, विधायक, बिजावर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co