महिला चौकी प्रभारी का खौफ: रेत उत्खनन-जनता की आफत, माफिया की चांदी

खनिज माफियाओं की शह पर रेत में मची लूट, गरौली चौकी थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा खनिज उत्खनन: अवैध रेत खेल में व्यस्त गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री...
महिला चौकी प्रभारी का खौफ
महिला चौकी प्रभारी का खौफSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में भले ही सरकार को बदले हुए सवा साल पूरे हो गए हो छतरपुर जिले से तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी बदल गए, परंतु बुंदेलखंड के भू-भाग से बालू चोरों का चोरी करना बंद नहीं हुआ है l धसान एवं केन नदी को तहस-नहस कर अब पानी होने के कारण नदी के किनारे ही खेतों में रेत माफियाओं ने बड़ी-बड़ी सुरंग खोद डाली हैंl

प्रधानमंत्री सड़क योजना से नौगांव अनुभाग में बनाई गई है, 1 दर्जन से अधिक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैंl गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री सड़कों की तहस-नहस के साथ अवैध रेत के कारोबार में व्यस्त हैंl बुंदेलखंड में छतरपुर जिले में अवैध रेत के लिए गौरिहार चंदला चर्चित क्षेत्र है, कुछ इसी तरह के हालात नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भी हैं, यहां पर रेत माफियाओं की शह पर लूट मची हुई है, गरौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री अपनी ड्यूटी के अलावा अवैध रेत के ट्रैक्टरों की पीछे से गाड़ियां दौड़ा रही हैं, जिससे कई जरूरी काम और फाइलें टेबल पर डस्टबिन बनी हुई हैंl

क्षेत्र में यह चर्चा जोरों से :

हर 5 से 7 मिनट में अंधी रफ्तार से दौड़ते हुए अवैध रेत के ट्रैक्टर किसी की जान लेकर ही छोड़ेंगे लेकिन रेत के खेल में गरौली चौकी प्रभारी के शामिल होने से मजाल किसी की जो कार्रवाई हो जाए या अवैध रेत की रफ्तार भी कम हो जाए, यदि कोई जागरूक नागरिक इसका विरोध भी करता है तो लोकल के ही ट्रैक्टर होने के कारण ट्रैक्टर वाले को पहले ही खबर लग जाती है कि, उक्त व्यक्ति ने मेरी शिकायत की है जिससे फिर आपसी रंजिश भी हो जाती है लेकिन यह अंधी रफ्तार किसकी जान लेकर छोड़ेगी यह भगवान ही जाने लेकिन इतना तो तय है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर हिस्सेदार बन गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com