अधिकारी की लापरवाही पड़ नहीं जाये भारी, बढ़ा कोरोना संक्रमण का ख़तरा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ओर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है वहीं मामलों के बीच कोरोना से जुड़ी जानकारी छुपाने की ख़बरें आ रहीं सामने।
अधिकारी की लापरवाही पड़ नहीं जाये भारी
अधिकारी की लापरवाही पड़ नहीं जाये भारीSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक ने अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी छुपाकर जो कृत्य किया उससे उनकी मानसिकता उजागर हुई है।

पत्रकारों के द्वारा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को जानकारी दी गई उसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार समाचार प्रकाशित किए गए जब कहीं जाकर तहसीलदार छतरपुर संजय शर्मा द्वारा उनके घर पर छापामार कार्यवाही की गई। किंतु वह घर से फरार हो गए थे। जब महाप्रबंधक को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने जिला चिकित्सालय जाकर अपनी जांच कराई जिसका सेंपल जबलपुर भेजा गया है।

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें आईसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश गोयल सहायक यंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना टीकमगढ़ में पदस्थ हैं और उनके साथ महाप्रबंधक भी टीकमगढ़ से छतरपुर आए थे लेकिन इन्होंने टीकमगढ़ जिले से आने की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी। एक जिम्मेदार जिले के अधिकारी के द्वारा लॉकडाउन और कोरोना जैसी बीमारी की जंग से लड़ रहे लोगों के साथ खिलवाड़ किया। फिलहाल उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। आज पूरे दिन कलेक्ट्रेट के गलियारों में जीएम एफके खान की चर्चा चलती रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com