SDM ऑफिस हमला कांड खुलासा: साजिश रचकर खुद ही फंसे कलेक्टर

छतरपुर, मध्यप्रदेश: दो दिन पहले एसडीएम के कार्यालय पर नकाबपोशों द्वारा हमला किए जाने के मामले मेंं पुलिस ने कलेक्टर अनिल सपकाले समेत अन्य लोगों को किया गिरफ्तार।
कलेक्टर अनिल सपकाले समेत अन्य लोगों को किया गिरफ्तार
कलेक्टर अनिल सपकाले समेत अन्य लोगों को किया गिरफ्तारDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। बीते दो दिन पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एसडीएम अनिल सपकाले के कार्यालय पर हमले के मामले में पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ और कार्रवाई की जा रही थी जिस पर खुलासा करते हुए पुलिस ने एसडीएम अनिल सपकाले समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, इन हिरासत में लिए लोगों में भाजपा नेता समेत शिक्षा और कारोबारियों के नाम सामने आ रहे थे। मामले में पूछताछ के लिए एएसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जो लगातार पूछताछ कर रही थी जिसे लेकर जल्द खुलासा होने की उम्मीद थी।

साजिश रच करवाया था हमला :

मामले में टीम के द्वारा शक के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी, जिस पर जांच के बाद एसपी तिलक ने खुलासा करते हुए एसडीएम अनिल समेत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर और कृष्णा यूनिवर्सिटी संचालक पुष्पेंद्र गौतम सहित 3 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि एसडीएम ने एक यूनिवर्सिटी के संचालक को फंसाने के लिए ये साज़िश रची थी, जिसके तहत खुद के कार्यालय पर हमला करवाया था। फिलहाल एसडीएम को अभिरक्षा में रख आगे की कार्रवाई और पूछताछ की जा रही है। वही मामले में एक अन्य आरोपी के फरार होने के खबर सामने आई है।

सड़कों पर उतरे थे राजस्व अधिकारी और कर्मचारी

बता दें कि, मामले को लेकर जिले के राजस्व अधिकारी समेत कर्मचारी हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे थे। जिसमें उनके द्वारा एसडीएम कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही राजस्व अधिकारियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि, 3 दिन के अंदर अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे जिले में राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जिले के सभी काम बंद कर अनशन पर बैठेंगे।

क्या था पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित तहसील कार्यालय में सुबह 9 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घुस गए। वह एसडीएम अनिल सपकाले के कक्ष तक पहुँच गए, वहां उन्होंने बंदूकें लहराईं और बाहर आकर गेट पर लगी नेमप्लेट के कांच फोड़कर फेंक दिया। वह बाहर निकले और एसडीएम की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और हवाई फायर करते बाहर चले गए। एसडीएम अनिल सपकाले ने बताया कि नकाबपोश लोगों ने गोली चलाई। इस घटना ने मध्य प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com