'Tik Tok' स्टार
'Tik Tok' स्टारPankaj Yadav

छतरपुर के सरदार दम्पत्ति बनी 'Tik Tok' स्टार

छतरपुर, मध्यप्रदेश : बेटे और बहू ने मां का दिल बहलाने का ऐसा तरीका ढूंढ़ा कि न केवल उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान आयी बल्कि टिकटॉक जैसे ऐप के सहारे नवदम्पत्ति स्टार बन गए।

राज एक्सप्रेस। पति का साथ छूटने के बाद पत्नी मायूस रही तो उसके बेटे और बहू ने मां का दिल बहलाने का ऐसा तरीका ढूंढ़ा कि न केवल उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान आयी बल्कि टिकटॉक जैसे ऐप के सहारे नवदम्पत्ति स्टार बन गए। युवा दिलों की धड़कनों को चाहने वालों की संख्या 23 लाख हो गई है उनके कॉमेडी वीडियो पर 8 करोड़ से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं। छतरपुर के सरदार दम्पत्ति टिकटॉक के स्टार बन चुके हैं।

शहर के देरी रोड पर स्थित पेप्टेक सिटी में रहने वाले जाने-माने व्यवसायी स्व. मनोहर सिंह के पुत्र और पुत्रवधू ने अपने हुनर के जरिये लाखों दिलों तक पहुंच बनाई है। 2013 में मनोहर सिंह सरदार की मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नि हरवंश कौर का दिल टूट गया था वह काफी मायूस रहती थीं तभी उनके छोटे बेटे जीतेन्द्रपाल सिंह ने मां को खुश करने के लिए कॉमेडी शुरू कर दी।

पहले चुटकुलों का सहारा लिया इसके बाद अन्य माध्यमों से वह अपनी मां को खुश करने का प्रयास करता रहा। जीतेन्द्र की करीब ढाई साल पहले चंडीगढ़ की रहने वाली मनदीप कौर से शादी हुई। पति-पत्नि हंसी-मजाक के मूड वाले थे तभी उन्हें टिकटॉक का सहारा मिल गया। दो वर्ष से टिकटॉक ऐप पर कॉमेडी वीडियो डालते रहे जिससे उन्हें करीब 8 करोड़ लाईक मिले हैं। दोनों द्वारा अब तक 1500 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। जीतेन्द्र बताते हैं कि वे अपनी मां का मन बहलाने के लिए कॉमेडी करते थे लेकिन यही विधा उन्हें टिकटॉक के स्टार बनाने में काम आ गई।

टिकटॉक के सहारे जी टीवी तक तय किया सफर

टिकटॉक पर कामेडी वीडियो डालने के कारण जीतेन्द्रपाल सिंह और उसकी पत्नि मनदीप कौर के करीब 23 लाख फालोवर्स हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें अब इससे कमाई होने लगी है। जहां टिकटॉक से करीब 50 हजार रूपए की कमाई हुई तो वहीं जी टीवी प्रोडक्शन हाउस के कार्यक्रम वाह भाई वाह में जानी-मानी गायक नेहा कक्कड़ के साथ काम करने का मौका मिला है।

एक गाने में मनदीप कौर ने कॉमेडी मामी का किरदार निभाया तो वहीं जीतेन्द्रपाल सिंह ने शराबी कैमरामैन का रोल किया है। जी टीवी के मूवी मस्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बदले मनदीप कौर को 11 लाख रूपए की राशि मिली है। सरदार दम्पत्ति की कॉमेडी में उनकी मां हरवंश कौर भी सहयोग करती हैं। इतना ही नहीं जीतेन्द्र पाल के बड़े भाई तेज पाल सिंह लालजी ने 2012 में पंजाबी चैनल पीटीसी में काम किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com