छतरपुर:शहर के तालाबों में भरा पानी, अतिक्रमण हुआ उजागर

छतरपुर, मध्यप्रदेश : बारिश के कारण जिले भर के नदी-नालों और तालाबों में पानी की मात्रा अचानक बढ़ गई है। जिसके चलते खजुराहो हाईवे पर मौजूद डायवर्सन पुल बहने से वाहनों का जाम लगा है।
शहर के तालाबों में भरा पानी, अतिक्रमण हुआ उजागर
शहर के तालाबों में भरा पानी, अतिक्रमण हुआ उजागरPankaj Yadav

हाइलाइट्स

  • बारिश के कारण जिले भर के नदी, नालों, तालाबों में पानी की मात्रा बढ़ी
  • खजुराहो हाईवे पर मौजूद डायवर्सन पुल बहने से लगा वाहनों का जाम
  • पानी की मात्रा अचानक बढ़ने से अतिक्रमण में बने घरों में घुसा पानी
  • सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर जाने के कारण दिन भर राहगीर परेशान
  • तालाबों के भराव क्षेत्र को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की अपील
  • बारिश खत्म होने के बाद इस सड़क के पूरे निर्माण के निर्देश दिए

राज एक्सप्रेस। बारिश के कारण जिले भर के नदी-नालों और तालाबों में पानी की मात्रा अचानक बढ़ गई है। इस मूसलाधार बारिश के कारण जहां बुन्देलखण्ड की प्यासी धरती सुकून महसूस कर रही है तो वहीं कुछ परेशानियां भी सामने आईं। झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर चल रहे फोरलेन निर्माण के दौरान बनाए गए कुछ डायवर्सन पुल इस बारिश के कारण बह गए जिसके कारण हाईवे बीच से कट गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी नजर आईं। इसी तरह छतरपुर के तालाबों में भी अचानक पानी पहुंचने के कारण अतिक्रमण में बने मकानों में पानी घुस गया तो वहीं क्षतिग्रस्त पड़े जवाहर रोड पर भी राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

धरमपुरा और करारागंज के पास बह गए पुल :

झांसी-खजुराहो हाईवे पर पीएनसी कंपनी के द्वारा फोरलेन निर्माण का काम किया जा रहा है। इसी निर्माण के दौरान उन्होंने कुछ डायवर्सन मार्ग बनाए थे जिन पर मिट्टी के पुल बना दिए गए थे। 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण इन पुलों के बह जाने का मामला सामने आया है। पुल के बह जाने के कारण हाईवे पर दोनो तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। ग्राम धरमपुरा एवं करारागंज के पास बने इन पुलों के बहने के चलते लोगों को झांसी जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शहर के तालाबों में भरा पानी, अतिक्रमण हुआ उजागर
शहर के तालाबों में भरा पानी, अतिक्रमण हुआ उजागरPankaj yadav

दिन भर गिरे राहगीर

छतरपुर से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग 86 जवाहर रोड पर पिछले एक महीने से बदतर हालात हैं। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर जाने के कारण दिन भर राहगीर परेशान होते रहे। 1 टैक्सी के पलटने और कई बाईक सवारों के गिरने के मामले कैमरों में कैद हुए, 4 पहिया वाहन भी दिन भर इन गड्ढों में गिरते रहे और आवागमन प्रभावित रहा। बाद में पीएनसी कंपनी के द्वारा गड्ढों को भरने के लिए मलबा पहुंचाया गया और नगर पालिका ने पानी निकलवाने की व्यवस्था की। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी यह समस्या सामने आई थी तब विधायक आलोक चतुर्वेदी ने गड्ढों को भरवाया था। बारिश खत्म होने के बाद इस सड़क के पूरे निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co