Chhindwara Accident: कार और बाइक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत
हाइलाइट्स
एमपी में लगातार बढ़ती ही जा रही है हादसों की तादाद
अब प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ भीषण हादसा
कार और बाइक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों (Road Accidents) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हादसे का मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से सामने आया है। छिंदवाड़ा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत :
ये हादसे छिंदवाड़ा नागपुर रोड पर बोरगांव के समीप देर रात को हुआ है। यहां एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। इस भीषण हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया-
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, छिंदवाड़ा से मरीज को लेकर कार सवार नागपुर जा रहे थे। इधर बाइक सौंसर से बोरगांव की ओर से आ रही थी। तभी कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार राजना निवासी अर्जुन उईके, मोहगांव निवासी तोमर दिलावर और रैयतवाड़ी निवासी नितेश उईके की मौत हुई है।
मप्र में तेजी से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे :
बताते चलें कि, मप्र में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश में दो भीषण हादसे हुए थे, रीवा में तेज रफ्तार डंपर बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गया था, जिस दौरान बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वही खंडवा जिले में ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई थी, इस हादसे में जिसमे कई लोग घायल हुए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।