छिंदवाड़ा: विदेशी करेंसी का झांसा देकर चोरी की हजारों की नगदी

छिंदवाड़ा जिले के पांर्ढुना में ईरानी चोर गिरोह पुलिस की पकड़ में, आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त की गई कार की बैतूल रोड पर स्थित टोल टैक्स में लगे सीसीटीवी कैमरा से जानकारी जुटाई गई।
विदेशी ईरानी दंपत्ति गिरफ्तार
विदेशी ईरानी दंपत्ति गिरफ्तार Ram Kumar Thakre
Author:

राज एक्सप्रेस। छिंदवाड़ा जिले के पांर्ढुना में दिनांक 9 अक्टूबर 2019 को दोपहर करीब 1:30 बजे पांर्ढुना में दूध विक्रेता राजेश घोटे की दुकान पर पहुंचे विदेशी दंपत्ति ने खुले 500 रूपये के नोट देकर बड़ा नोट मांगा और उसके बाद एक विदेशी करेंसी दिखाकर इंडियन करेंसी मांगी इस बातचीत के दौरान दूध विक्रेता के काउंटर पर रखे हुए नोट की गड्डी में से 43000 रूपये की गड्डी चोरी करके ले गए, उक्त रिपोर्ट पर थाना पांर्ढुना में अपराध क्रमांक 382/19 धारा 380,34 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरा से जुटाई जानकारी

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग एवं एसडीओपी पांर्ढुना राकेश कुमार पन्द्रो के निर्देशन में टीआई पांर्ढुना अरविंद जैन ने अपने स्टाफ के साथ उक्त विदेशी दम्पत्ति की पकड़ने के लगातार प्रयास किए। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त की गई कार की बैतूल रोड पर स्थित टोल टैक्स में लगे सीसीटीवी कैमरा से जानकारी जुटाई गई।

इसी बीच उक्त आरोपियों ने दिनांक 11 अगस्त 2019 को तेलंगाना राज्य के कमारेड्डी जिले के थाना नसरुल्लाबाद क्षेत्र में एक चिकन की दुकान पर भी इसी तरह की वारदात करके भागे जिनका स्थानीय पुलिस के द्वारा पीछा किया जाकर मध्य प्रदेश में सागर जिले में महाराजपुर पुलिस के द्वारा भागते हुए टोल टैक्स बैरियर पर कार सहित पकड़ा गया। विदेशी ईरानी दंपत्ती द्वारा दुकान से चोरी करने के बाद भागने पर रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद तेलंगाना पुलिस को दिए गए अपने मेमोरेंडम में बताया कि उन्होंने पांर्ढुना नगर में भी दूध विक्रेता की दुकान पर से 43000 रुपए चोरी किए हैं ।

पकड़े गए ईरानी विदेशी व्यक्ति

  • करामी माजिद पिता अबुलपथ उम्र 37 साल निवासी फरदीस सिटी तेहरान ईरान ।

  • रेजाई जहांगीर पिता हुसैन उम्र 48 साल निवासी सिटी तेहरान ईरान।

  • रजाई जमीला पिता यूसुफ उम्र 33 साल निवासी ईरान।

  • अफराज समांता पिता मेहर अली उम्र 47 साल निवासी ईरान तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में टीआई पांर्ढुना अरविंद जैन ने थाना पांर्ढुना से उप निरीक्षक संजीव त्रिपाठी , महिला आरक्षक शारदा, प्रियंका, प्रधान आरक्षक मनोज परतेती , आरक्षक दिनेश, दीपेंद्र को तेलंगाना राज्य में थाना नसरुल्लाह बाद जिला कामारेडी भेजा जहां आरोपियों को संबंधित न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पांर्ढुना न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस को पूछताछ पर आरोपियों ने जानकारी दी है कि

वह ईरान से भारत पासपोर्ट वीजा लेकर आए थे और उन्होंने दिल्ली में ट्रैवल्स से कार मारुति सुजुकी ब्रीजा बुक कर के रास्ते में एक से अधिक स्थानों पर इस तरह से दुकानों पर जाकर चोरी की वारदातें की हैं। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज कुमार राय के द्वारा उक्त विदेशी ईरानी आरोपियों का पासपोर्ट वीजा जप्त कर के संबंधित दूतावास में पत्राचार कर ब्लैक लिस्टेड कराया जा रहा है, साथ ही प्रकरण के निराकरण होने तक भारत से बाहर जाने की अनुमति भी नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनोज कुमार राय के द्वारा संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co