खाकी हुई शर्मसार! पुलिस बर्बरता के वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

महासंकट के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, दो पुलिस कर्मचारी निलंबित।
युवक की बेरहमी से पीटा
युवक की बेरहमी से पीटाPriyanka Yadav-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच आपराधिक गतिविधियों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इसके चलते मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।

जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीपला नारायणवार के 22 वर्षीय नानू सरयाम की पिटाई का वीडियो दो दिन पूर्व वायरल हुआ था, जिसमें प्रधान आरक्षक कृष्णा डोंगरे और आरक्षक आशीष धुंडे युवक की पिटाई कर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने पहले दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर का आदेश दिया तथा कल उन्हें निलंबित कर जांच के आदेश जारी कर दिए।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के बीच पुलिस की इंसानियत की मिसाल पेश करती तस्वीरों के बीच मप्र पुलिस ने फिर दाग लगा दिया है। मानवता को शर्मसार करता वीडियो हुआ वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस कर्मियों ने युवक की बेहरमी से पिटाई की है, बता दें कि पुलिस व्यवस्था लोगों की सुरक्षा के लिए होती हैं लेकिन मानवता को शर्मसार करने वाला पुलिस का वीडियो वायरल होते ही उसकी छवि पर सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस कैसी सुरक्षा कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com