छिंदवाड़ा : सेल्फी बनी मुसीबत! नदी के बहाव में फंसी दो लड़कियां

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश : संक्रमण के चलते पिकनिक पर पाबंदी के बाद भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं छिंदवाड़ा में पिकनिक मनाने गई दो लड़कियों पर भारी पड़ा सेल्फी का शौक।
छिंदवाड़ा: सेल्फी बनी मुसीबत
छिंदवाड़ा: सेल्फी बनी मुसीबतPriyanka Yadav-RE

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां लगातार कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है वही इस बीच कुछ गलतियां जान ले सकती है। हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी के चक्कर में दो लड़कियों की जान आफत में पड़ गई बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में पिकनिक मनाने गई युवतियों के लिए सेल्फी की चाहत ने जान को ही मुश्किल में डाल दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला :

 ये मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में सेल्फी लेने के चक्कर मे 2 लड़कियों की जान खतरे में पड़ गयी, बता दें कि ये लड़कियां अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में दोनो पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं और इस बीच सेल्फी ले रही थी तभी अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों नदी में ही फंस गई, रेस्क्यू कर बचाया।

पेंच नदी के क्षेत्र में गुरुवार को युवके -लड़कियों का दल पिकनिक मनाने निकला था। वे सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक फॉल का पानी बढ़ गया दो लड़कियां बीच में ही फंस गईं। साथ ही एक युवक पानी के बहाव के साथ बहकर सुरक्षित निकल आया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया-

दोनों की जान जाते-जाते बची जान :

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक पिकनिक पर पाबंदी के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इस दौरान बड़ा हादसा होते हुए बचा है। इस घटना की जानकारी तुरंत युवतियों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को सुरक्षित नदी से निकाला गया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com