पीएम मोदी के खजुराहो पहुंचने पर स्वागत
पीएम मोदी के खजुराहो पहुंचने पर स्वागतSocial Media

पीएम मोदी के खजुराहो पहुंचने पर मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा ने किया आत्मीय स्वागत

खजुराहो, मध्यप्रदेश। PM मोदी के आज मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विष्णुदत्त शर्मा ने उनकी अगवानी की।

खजुराहो, मध्यप्रदेश। पीएम मोदी बीते दिनों पहले ही मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में आयोजित हुए जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आये। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खजुराहो पहुंचने पर एमपी के सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया है।

CM चौहान और विष्णुदत्त शर्मा ने PM की अगवानी की :

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उनकी आगवानी की। इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के महोबा में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने पधारे यशस्वी प्रधानमंत्री का खजुराहो विमानतल पर आत्मीय स्वागत एवं अगुवाई की। प्रधानमंत्री की गरिमामय उपस्थिति एवं संवाद से प्रदेश तथा जनसेवा का मेरा संकल्प और दृढ़ हुआ है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के महोबा में जल परियोजना का शुभारंभ करने जा रहे है। चूंकि झांसी में एयरपोर्ट नहीं है। इसलिए वे खजुराहो एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरें, इसके बाद वे झांसी के लिए हैलीकाप्टर से रवाना हुए। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम झांसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस ग्वालियर आएंगे, वह यहां से डिफेंस की हवाई पट्‌टी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

खजुराहो में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही :

बताते चलें कि, खजुराहो एयरपोर्ट पर पीएम के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। गुरुवार को ही सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला, सागर जोन के आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा ने खजुराहो में व्यवस्थाएं संभाल ली, साथ ही खजुराहो के एयरपोर्ट सहित शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com