भोपाल : आगामी कैबिनेट बैठक उज्जैन में प्रस्तावित

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ से पहले उज्जैन में कैबिनेट बैठक करेगें जिसमें उज्जैन विकास मॉ़डल के साथ अन्य विषयों पर करेगें चर्चा।
मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल बैठक
मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल बैठकSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक उज्जैन में करेगें, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के सभी मंत्रीगण शामिल होंगे। जिसके अंतर्गत उज्जैन के विकास, परियोजना मॉ़डल और प्रदेश में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर को लेकर फैसले और चर्चा की जाएगी। हालांकि उज्जैन जिला प्रशासन को इसकी आधिकारिक सूचना अब तक नही मिली है।

आगामी नवंबर के अंत में होगी बैठक आयोजितः

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले महीने झाबुआ के पहले कैबिनेट की बैठक उज्जैन में करने का निर्णय लिया है। आगामी उज्जैन में आयोजित होने वाली बैठक के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं विकास के मुद्दो पर कार्य करने के लिए संबंधित सभी विभागों के साथ बैठक की जा चुकी है। फिलहाल उज्जैन में बैठक किस तिथि पर होगी उसके लिए आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई अनुमान जताया जा रहा है कि, महीने के अंत में 23 से 25 नवंबर को बैठक हो सकती है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ उज्जैन पहुंचेगे जहां महाकाल की नगरी उज्जैन के विकास मॉ़डल और मुख्य तौर पर महाकाल मंदिर के लिए फैसले लिए जाएंगे जिसमें कुंभ क्षेत्र में नए रुप से विकास और संरचना के लिए परियोजना तैयारियाँ व समीक्षा की जाएगी।

साल के अंत में हो सकती है झाबुआ में बैठकः

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के मंत्रियों की बैठक उज्जैन में नवंबर में होगी वहीं झाबुआ में इस साल के अंत दिसंबर तक बैठक होना प्रस्तावित है।

बता दें कि, झाबुआ उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक करने की घोषणा की थी जिस पर अमल करते हुए बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सचिवालय से जारी जानकारी के आधार पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अनुसूचित जनजाति विभाग और विकास कार्यों से जुड़े हुए सभी विभागों से चर्चा और बैठक की जा चुकी है। जिसमे विकास की परियोजना के विस्तार के संबंध में कार्य किए जाने हैं। जिसके लिए नगरीय प्रशासन, धर्मस्य विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com