प्रदेश विकास की धारणा को दिखाता है कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज प्रदेश सरकार के एक साल कार्यकाल पूरे होने की मौके पर विजन डॉक्यूमेंट किया प्रस्तुत, कई बड़े नेता और मंत्री रहे शामिल।
कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट
कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंटDeepika Pal -RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर राजधानी के मिंटो हॉल में विजन टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25 पेश किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के विकास कार्यों को एक डॉक्यूमेंट्री में प्रस्तुत कर दिखाया गया, सरकार के चार साल के कार्यकाल के विजन की जानकारी भी दी गई।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा-

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मनमोहन जी अपने वादे के अनुसार यहां कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं उन्होंने वादा किया था कि, कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने आएंगे।

आगे कहा कि- एक साल पूरा होने में कम ही समय लगता है हमें केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली बल्कि पूर्व सरकार के समय घोषित योजनाएं भी अधूरी मिली जिन पर कोई बजट निर्धारित नहीं था।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने दी शुभकामनाएं :

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री कमलाथ सरकार को एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा- मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अपने सभी वचनों को पूरा करते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के जरिए आमजन, किसानों, युवाओं, उद्यमियों आदि के कल्याण के कार्य सरकार द्वारा किए गए हैं।

विकास के 6 क्षेत्रों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान :

कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि,- आने वाले 4 वर्षो में सरकार का लक्ष्य है कि, विकास के 6 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाएगा, जिनमें आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और अधोसंरचना प्रमुख है। वही आज से किसानों की कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरु हो रहा है जिसमें एक लाख तक कर्जा माफ किया जाएगा, पहले चरण में 50 हजार तक कर्जा माफ हो चुका है। विपक्ष बार- बार आलोचना करती आई है कर्जा माफ नहीं हो रहा सरकार गैर जिम्मेदार है उन्हें बता दें कि, हमारे पास हर गांव की सूची है जिनका कर्जा माफ हुआ है। हमारी सरकार ने रेत खनन की नई नीति अपना कर माफिया के गोरखधंधो को खत्म करने की शुरुआत की है साथ ही 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली के प्रदाय करने की योजना से 85 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है।

10 लाख बढ़ेंगे रोजगार के अवसर :

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विजन टू डिलीवरी रोडमैप 2020-25 डॉक्यूमेंट का विमोचन करते हुए कहा कि, आने वाले साल में सरकार ने जो 10 लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की बात कही थी, 3.50 लाख नौकरी मैन्युफैक्चरिग में और 1.50 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए 5 लाख नौकरियां लाई जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ही स्वयं इस रोडमैप की मॉनिटरिंग की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com