ग्वालियर : 7 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे मेले का शुभारंभ
हाइलाइट्स :
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दी मेले के शुभारंभ की जानकारी
मुख्यमंत्री ग्वालियर आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
ग्वालियर, मध्यप्रपदेश। जो लोग यह आस लगाए बैठे थे कि ना जाने ग्वालियर व्यापार मेला कब शुरू होगा। उनके लिए खुशखबरी है। ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 7 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं। मेले के शुभारंभ की खबर सुन ग्वालियर व्यापार मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार और सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं।
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 7 फरवरी को ग्वालियर व्यापार मेला का औपचारिक शुभारंभ करेंगे । मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम में मेला शुभारंभ का कार्यक्रम सम्मिलित होकर आ गया है। एक प्रश्न क जवाब में उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि मेला अवधि कब तक होगी, यह अभी तय नहीं है। मेले में विक्रय कर की छूट संबंधी जानकारी के संदर्भ में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना था कि मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं । मैं तो केवल मेला शुभारंभ की जानकारी ही दे सकता हूं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल , एडीएम रिंकेश वैश्य उपस्थित थे ।
कैट सहित कई संगठन कर चुके थे मेला लगाने की मांग :
कैट सहित कई संगठन मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व मंत्रियों से मेला लगाने की मांग कर चुके थे। लेकिन उन्हें आश्वासन मिल रहा था। जिले के कई व्यापारी संगठनों ने ग्वालियर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेले शुरू करने की अनुमति को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री के आगमन के पहले ही जब उन्हें यह पता चला कि सीएम ग्वालियर आगमन के दौरान व्यापार मेले का शुभारंभ करेंगे तो उनकी खुशी फूले नहीं समा रही है।
सीएम के आगमन के दौरान यह रहेंगे व्यस्त मार्ग :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर आगमन के दौरान आगमन के दौरान इस प्रकार रहेगा प्रस्तावित कार्यक्रम मार्ग- विमानतल से डी.डी.नगर, पानी की टंकी, गोले का मंदिर, महाराजा गेट, ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, तानसेन तिराहा, राजा मानसिंह प्रतिमा नया ब्रिज, एस.के.व्ही, एल.आई.सी, मोतीमहल तिराहा, आयुक्त कार्यालय मोतीमहल, मोतीमहल से तानसेन तिराहा, सिटी सेन्टर, राजमाता तिराहा, माधवनगर, चेतकपुरी, जीवाजी क्लब, कटोराताल, माढऱे की माता तिराहा, कस्तूरबा तिराहा, ऑफीसर मैस, गुड़ा-गुढ़ी का नाका, नादरिया माता मंदिर के पास कार्यक्रम स्थल। नादरिया की माता कार्यक्रम के वाद फूलबाग कार्यक्रम स्थल, उसके बाद सचिन तेन्दुलकर मार्ग से होते हुए रामकृष्ण आश्रम गेट सिरोल पहाडिय़ा, उसके बाद आरोग्यधाम अस्पताल, कार्यक्रम पश्चात वापस एयरपोर्ट जाएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।