मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा पहुँचकर मत्था टेका
मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा पहुँचकर मत्था टेका Social Media

मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारे पहुँचकर मत्था टेका

श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हमीदिया गुरूद्वारे पहुँचकर मत्था टेका।

राज एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री कमल नाथ श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारे पहुंचे। कमल नाथ ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और देश तथा प्रदेश की समृद्धि एवं सर्वधर्म समभाव की अरदास की।

मुख्यमंत्री कमलनाथ का हमीदिया रोड गुरूद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरुदेव सिंह ने शाल भेंट कर सम्मान किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार परमवीर सिंह वज़ीर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

गुरुद्वारा कमेटी के सचिव अमरीक सिंह ने मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब श्री गुरूनानक देव जी के प्रकटोत्सव पर प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जा रही है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई कि जबलपुर में श्री गुरूनानक देव जी की स्मृति में 20 करोड़ रूपये की लागत से संग्रहालय एवं शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर सिख समाज के लिये निरंतर लिये जा रहे निर्णयों और कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री का सिख समाज की ओर से आभार भी माना गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित टेकरी साहिब, इंदौर के इमली साहिब, बेटमा साहिब, ओंकारेश्वर स्थित गुरुद्वारा, उज्जैन का गुरुनानक घाट गुरुद्वारा एवं जबलपुर के ग्वारी घाट गुरुद्वारे में विकास कार्य एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार 2-2 करोड़ रुपए देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरुनानक देवजी की यादों से जुड़े इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com