ग्वालियर : मुख्यमंत्री आज व कल ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में रहेगें मौजूद, विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज व कल ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे
मुख्यमंत्री आज व कल ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगेRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 व 11 सितम्बर को ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेगें।

उप चुनाव को देखते हुए चुनाव की घोषणा होने से पहले विकास कार्यो का भूमिपूजन करने की योजना है, यही कारण है कि एक बार फिर सिंधिया अंचल में मुख्यमंत्री के साथ आज से दो दिन के दौरे पर रहेगें ओर अपने समर्थक पूर्व विधायको के क्षेत्र में जाकर विकास की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री चौहान 10 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और वहां से हैलीकॉप्टर द्वारा दिमनी जिला मुरैना जाएंंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दिमनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.45 बजे पोरसा (अम्बाह) पहुंचेंगे।अम्बाह से हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.30 बजे मेहगांव पहुंचकर विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद सीएम एवं सिंधिया सायंकाल 5.30 बजे हैलीकॉप्टर से महाराजपुरा विमानतल पहुंचेंगे जहां से मुख्यमंत्री भोपाल चले जाएगे जबकि सिंधिया ग्वालियर में ही रुकेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितम्बर को राजकीय विमान द्वारा सुबह11.40 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे, जहां से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे पोहरी पहुंच स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.55 बजे करैरा पहुंचकर विकास की सौगात देगें। चौहान वायुमार्ग से अपरान्ह 3.45 बजे डबरा पहुंचेंगे जहां विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा सायंकाल 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत इंटक मैदान पर आयोजित विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद रात्रि 8.30 बजे विमान द्वारा भोपाल रवाना हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com