मुख्यमंत्री का बिजली उपभोक्ताओं से आज करेंगे संवाद

इंदौर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 4 बजे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। मालवा व निमाड़ में कुल 5230- इंदौर में 30 स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री का बिजली उपभोक्ताओं से आज करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री का बिजली उपभोक्ताओं से आज करेंगे संवाद Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 4 बजे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि भोपाल से होने वाले इस संवाद कार्यक्रम का कंपनी क्षेत्र के प्रत्येक बिजली जोन, वितरण केंद्र के साथ ही प्रत्येक पंचायत मुख्यालय, अन्य बड़े गांव में इस संवाद एवं बिजली मामलों की जानकारी देने के कार्यक्रम का एलईडी, टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के अधीक्षणयंत्रियों को मुख्यालय से निर्देशित किया गया है, सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए है। इंदौर शहर में 30 स्थानों पर, इंदौर ग्रामीण में 350 स्थानों पर, धार में 500, खंडवा में 400, उज्जैन में 500, देवास में 500, रतलाम 400, खरगोन 500, बुरहानपुर 300, बड़वानी 300, झाबुआ 300, मंदसौर 350, नीमच 300, शाजापुर 300, आगर जिले में 200 स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम एनआईसी, व फेसबुक पर देखा जा सकेगा। मालवा व निमाड़ में कुल 5230 स्थानों पर कार्यक्रम देखने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

इंदौर शहर में कार्यक्रम 30 स्थानों पर :

मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में चुनिंदा उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्रीजी सीधा संवाद करेंगे, इनमें सांवेर क्षेत्र के उपभोक्ता भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्नेहलतागंज, चौहान नगर, रायल गार्डन, साउथ तुकोगंज, होटल श्री, तिलक नगर कम्यूनिटी हाल, एयरपोर्ट रोड जोन, राजमोहल्ला जोन, संगम नगर जोन कार्यालय पर मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इसी तरह सुखलिया जोन, अरण्य नगर जोन, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स जोन, महालक्ष्मी नगर जोन, मांगलिया पंचायत भवन, मालवा मिल जोन, सांवेर रोड जोन, विजय नगर जोन, चौधरी गार्डन मूसाखेड़ी, कंदकोट धर्मशाला वीर सावरकर नगर, खटिक धर्मशाला नवलखा, गौड़ धर्मशाला चंद्रभागा, गंगा गार्डन लिंबोदी, अन्नपूर्णा जोन, गुमास्ता नगर जोन, हवाबंगला जोन, राजेंद्र नगर जोन, राऊ जोन कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co