मुखिया ने ही करा दिया नाबालिग पुत्री का विवाह, रोकने में नाकाम रहे एसडीएम

मानपुर, मध्यप्रदेश : प्रधान सरपंच रजनी बाई घासी ने रोक लगाने के बाद ज्वालामुखी आश्रम मंदिर मे रात्रि गुपचुप तरीके से 16 वर्षीय युवती ममता घासी की शादी नियमों का उल्लंघन करते हुए कर ही डाली।
मुखिया ने ही करा दिया नाबालिग पुत्री का विवाह
मुखिया ने ही करा दिया नाबालिग पुत्री का विवाहसांकेतिक चित्र

मानपुर, मध्यप्रदेश। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के ग्राम प्रधान सरपंच रजनी बाई घासी ने रोक लगाने के बाद ज्वालामुखी आश्रम मंदिर मे रात्रि गुपचुप तरीके से 16 वर्षीय युवती ममता घासी की शादी नियमों का उल्लंघन करते हुए कर ही डाली, जब मामले में नीरज यादव पिता सहदेव वर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी सरमनिया ने एसडीएम सिद्धार्थ पटेल व परियोजना अधिकारी राज नारायण सिंह को दिए तो, वह मौके पर आए और पंचनामा बनाकर चले गए।

संतोषजनक जवाब नहीं :

युवती 16 वर्षीय नाबालिग की जन्म तिथि 29 जून 2006 है तो, फिर किस कानून के तहत नाबालिग की शादी करा दी गई, आरोप हैं कि शादी नियमों को दरकिनार करते हुए ज्वालामुखी मंदिर में रात्रि में गुपचुप तरीके से करा दी गई, जब इस मामले में माला सचिव संतोष सोनी से जानकारी चाही गई तो, उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं परियोजना अधिकारी राज नारायण सिंह से जानकारी चाही गई तो, उन्होंने बताया है कि माला सरपंच की बेटी की शादी नहीं हुई, हम शादी रुकवा कर आए हैं व रात भर बैठे थे, जिस का पंचनामा तैयार किया गया है, जब रात्रि में गस्ती कर रहे थे तो फिर शादी हुई तो हुई कहां।

फोटो सहित की है शिकायत :

सरमनिया निवासी नीरज बर्मन ने बताया कि हमारे पास लड़की की जन्म प्रमाण पत्र व लड़की ममता की शादी की मांग लगी हुई फोटो व कलेक्टर के यहां शिकायत की गई प्रति है, यह भी संदेह के घेरे में हैं जिसकी जानकारी सरमनिया निवासी नीरज बर्मन ने बताया है कि हम इसकी शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और उसने मांग की है कि जिन्होंने शादी करवाने में जिन का संरक्षण प्राप्त हुआ है, उन दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

इनका कहना है :

अगर नाबालिग की शादी की गई है तो, उचित कार्यवाही की जायेगी।

सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम, मानपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co