बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच का आयोजन कल

विदिशा, मध्यप्रदेश: बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, बालकों के अधिकारों के हनन आदि की सुनी जाएगी शिकायतें।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच का आयोजन कल
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच का आयोजन कलShashikant Rao

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश विदिशा जिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच का आयोजन सात दिसम्बर शनिवार को विदिशा में किया गया है। उक्त बैंच जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रात: नौ बजे से शुरू होगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो द्वारा बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, बालकों के अधिकारो से हनन संबंधी समस्याओं के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त बैंच में विदिशा एवं रायसेन जिले से संबंधित लंबित आवेदनों की सुनवाई आयोग अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।

आठ सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण :

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की आठ सदस्यीय टीम ने गत रात्रि में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आयोग द्वारा पांच टीमें बनाकर तीन टीम विदिशा जिले में एवं दो टीम रायसेन जिले में आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

एनजीओ के विभाग प्रमुखों की हुई बैठक :

राष्ट्रीय समन्वयक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग रजनीकांत द्वारा जिले में 11 बजे से एनजीओ की विभाग प्रमुखों की बैठक ली। उक्त बैठकों के माध्यम से बैच हेतु क्या- क्या तैयारी की जाना है, इस पर चर्चा की गई। आयोग द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई। बच्चों की समस्याओं को बैच के सामने रखने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। बैच के दिन मेडिकल बोर्ड लगाए जाने का निर्देश आयोग द्वारा दिया गया। जिससे दिव्यांग बच्चों को प्रमाणीकरण बनाए जा सकें। बैच हेतु उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन उनके आवेदन लिखने में सहयोग करने आदि के संबंध में उक्त बैठक में जानकारी दी गई।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी जानकारी :

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नेशनल कोर्डिनेटर रजनीकांत ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, सात दिसंबर को सुबह नौ बजे से बैंच लगाने जा रहे हैं। 115 जिलों में बैंच लगाई जा रही है। विदिशा में 44वी बैंच लगेगी जिसमें 8 अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि, तीन टीमें बनाकर पूरे विदिशा जिले में सर्वे के लिए गई हुई हैं। बैंच में महिला बाल विकास मंत्रालय, चाइल्ड आयोग और सभी विभाग के लोग भाग ले रहे हैं। कल रात्रि के समय हॉस्पिटल में भी विजिट किया गया था साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल और हॉस्टलों में विजिट किया गया था।

केन्द्र सरकार को सौपेगें रिपोर्ट :

विजिट का उद्देश्य है कि, हम कमियों को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट देंगे। दिव्यांग बच्चे जिन्हें कि, फेसिलिटी और एक्यूमेंट की जरूरत है वह उन्हें देंगे। धारा 48 जीजेड में जो प्रावधान हैं उस हिसाब से काम करना है। जो बच्चे अनाथ हैं, जिनके परिजन नहीं है या वह बच्चे जो बहुत गरीब हैं वह बच्चे कवर हो जाये, सभी बच्चे चिन्हित हो गए हैं ताकि योजना बनाकर काम किया जा सके। बैंच में जो शिकायतें आऐंगी उनको तुरंत हल करने की कोशिश की जाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित आठ अधिकारी आएगें :

रजनीकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो सहित आठ अधिकारी आ रहे हैं। साथ ही मप्र बाल संरक्षण आयोग के लोग और सभी विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। बैंच सुबह नौ बजे शुरू होगी, कोशिश होगी सभी शिकायतें सुनी जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com