Chinese Pistol Bullets Packet Burn
Chinese Pistol Bullets Packet BurnPriyanka Sahu -RE

भोपाल: बच्‍ची के हाथ में चाइनीज पिस्टल की गोलियों का पैकेट जला

लालघाटी, भोपाल: लालघाटी स्थित डॉक्टर वर्मा की बेटी के हाथ में पटाखें की चाइनीज पिस्टल की गोलियों का पैकेट खोलने से पहले ही जल गया।

हाइलाइट्स :

  • पटाखे का पैकेट बिना खोले ही जला।

  • लालघाटी में बच्‍ची के साथ हुई अनहोनी घटना।

  • बच्‍ची के हाथ में जला चाइनीज पिस्टल की गोलियों का पैकेट।

राज एक्‍सप्रेस। पटाखे फोड़ते, खरीदते व उन्‍हें जलाते समय थोड़ी-सी भी लापरवाही हम सभी के लिए बहुत घातक हो सकती है। जी हां! क्‍योंकि आप सभी को चौका देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ये मामला मध्‍यप्रदेश के भोपाल में स्थित लालघाटी इलाके का है, एक बच्‍ची के हाथ में पटाखे को पैकेट बिना खोले ही (Chinese Pistol Bullets Packet Burn) जलने लगा।

क्‍या था पूरा मामला :

दरअसल! हुआ ये कि, लालघाटी स्थित डॉक्टर वर्मा की बेटी के साथ पटाखे को लेकर एक अनहोनी घटना घटित हुई, यहां उनकी बेटी के हाथ में चाइनीज पिस्टल की गोलियों का पैकेट बिना खोले ही जलने लगा। बच्‍ची के साथ हुई इस घटना के बाद, उसे तुरंत डॉक्‍टर के पास ले जाया गया, जिससे उसके हाथ काफी जल गए। बच्‍ची तकलीफ के कारण बहुत रो रही थी और वह बार-बार यही कह रही थी कि, ''बहुत जलन हो रही है।''

हमारी गुजारिश :

इस अनहोनी घटना घटित होने केे बाद हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि, आप दिवाली के इस त्‍यौहार पर इस तरह की घटनाओं से बचे और अपने बच्‍चों को सेफ दिवाली मनाने की सलाह दे। साथ ही ध्‍यानपूर्वक उनसे पटाखे जलवाए व पटाखों की खरीदारी करते समय ध्‍यान रखें, ज्‍यादा भयानक पटाखे न खरीदें और बच्‍चों को अकेले पटाखे जलाने न दें एवं न ही उन्‍हें अकेले पटाखे खरीदने जाने दे। इस तरह से आप मनाएं सेफ एंड हैप्‍पी दिवाली।

दिवाली के लिए कुछ खास टिप्स :

  • दिवाली पर ध्यान रखे कि, खुले क्षेत्र में पटाखे फोड़े।

  • ऊनी सिल्क व कृतिम कपड़ेें पहनकर पटाखे न जलाएं।

  • बच्‍चों को अकेले में पटाखे न फोड़ने दें।

  • पटाखे जलाने के स्थान पर पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें।

  • जली हुई फुलझड़ियों को यहां-वहां न फेंके।

  • पटाखे फोड़ते समय जानवरों का विशेष ध्‍यान रखें, उनसे दूर रहकर पटाखे जलाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com