CAA पर देशभर में मच रहे बवाल के बीच सामने आया भोपाल का उग्र रूप

CAA के मसले पर देश में प्रदर्शन अब उग्र हो चला है, लोग भारी संख्‍या में एकत्र होकर सड़कों पर उतरे हैं, वहीं भोपाल में CRPF ने न्‍यू मार्केट बंद कराया, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद की जा रही है।
Bhopal CAA Demonstration
Bhopal CAA DemonstrationPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उग्र

  • भोपाल में तर्जुमे वाली मस्जिद पर प्रदर्शन, न्‍यू मार्केट बंद

  • टेलिकॉम कंपनियों द्वारा भोपाल में इंटरनेट सेवा बंद

  • भोपाल नगर निगम के फायर स्टेशनों को अलर्ट

  • UP के बुलंदशहर से गोरखपुर तक हिंसक विरोध

  • दिल्ली जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ जमा

राज एक्‍सप्रेस। भारत में इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा 'नागरिकता संशोधन कानून' (CAA) का है और नागरिकता कानून 2019 के मसले को लेकर पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अब उग्र रूप ले लिया है। वहीं, मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में CRPF द्वारा न्‍यू मार्केट बंद करा दिया गया, साथ ही टेलिकॉम कंपनियों द्वारा इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, हालांकि भोपाल में धारा-144 लागू है, इसके बावजूद भी हालात ऐसे हो गए हैं।

बताते चलें कि यह प्रदर्शन जो आज तर्जुमे वाली मस्जिद पर हुुुुआ यह पहले इकबाल मैदान में होना तय हुुुुआ था परंतु धारा 144 को ध्‍यान में रखते हुुुए प्रदर्शन का स्‍थान बदल दिया गया। इसके अलावा 'भोपाल नगर निगम' के फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है।

25 दिसंबर को कांग्रेस सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन :

इसके साथ ही आने वाली 25 दिसंबर को CAA के खिलाफ मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इस दौरान कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, मंत्रीगण के अलावा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।

देशभर में चल रहे प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप :

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक लोग सड़कों पर जमकर विरोध कर रहे हैं। दिल्ली के जामा मस्जिद के गेट के बाहर काफी भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ इकट्ठा है और नागरिकता कानून का विरोध कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है, इस स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

CAA Demonstration
CAA DemonstrationPriyanka Sahu -RE

UP में हिंसक प्रदर्शन, ड्रोन से निगरानी :

इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में भी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं बुलंदशहर में भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही यहां यूपी की राजधानी लखनऊ में हालात ऐसे हो चले हैं कि, यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

महाराष्‍ट्र के पुणे में भी नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है।

इन सबके बीच अब सवाल यह उठता है कि, क्‍या सड़क पर हो रहे इस तरह से विरोध से नागरिकता कानून तय होगा, आखिर कब तक भारत में ऐसे ही प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं होती रहेगी?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com