भोपाल: 2 अक्टूबर से 'शहर सरकार-आपके द्वार' अभियान शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं

भोपाल: महात्‍मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से 'शहर सरकार-आपके द्वार' अभियान शुरू हो रहा है, जिससे अब मोहल्ले में ही समस्याओं का निराकरण होगा और लोगों को ये सुविधाएं मिलेंगी।
Shahar Sarkar Aapke Dwar Campaign
Shahar Sarkar Aapke Dwar CampaignNeha Srivastava -RE

राज एक्‍सप्रेस। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए 'महात्‍मा गांधी जयंती' को यानी 2 अक्टूबर से प्रदेश में एक अभियान की शुरूआत हो रही है और इस अभियान का नाम ‘शहर सरकार-आपके द्वार’ (Shahar Sarkar Aapke Dwar Campaign) रखा गया है। इस अभियान द्वारा अब मोहल्ले में ही समस्याओं का निराकरण होगा, यह अभियान 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

लोगों को क्‍या- क्‍या सुविधाएं मिलेंगी :

  • ई-नगर पालिका पोर्टल के जरिए सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

  • सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण का सत्यापन होगा।

  • ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेश कराया जाएगा।

  • पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे।

आधिकारिक जानकारी में जयवर्धन सिंह ने बताया-

''अभियान में ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी। इसके लिए जरूरी कम्‍प्‍यूटर, लेपटॉप आदि की व्यवस्था शिविर स्थल पर ही की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्‍त शिकायतों के निराकरण का सत्यापन भी किया जाएगा। नागरिकों को ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से संबंधित आटोमेटेड बिल्डिंग प्‍लान अप्रूवल सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। सूखे एवं गीले कचरे का घर पर पृथकीकरण शुरू कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके आवास पूर्ण हो गए हैं, उनको गृह प्रवेश कराया जाएगा। अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे, पूरे हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और प्रस्तावित निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी किया जाएगा।''
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह

इन विषयों पर होगी चर्चा :

अभियान में वाटर हार्वेस्टिंग, युवा स्वाभिमान, पॉलीथिन मुक्ति, बेसहारा गोवंश का संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान आयोजित शिविरों में विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के लिए स्वयं सेवकों का भी चयन किया गया है। राज्य स्तर पर प्रतिदिन अपर आयुक्‍त ई-नगर पालिका द्वारा अभियान की समीक्षा की जाएगी। इसकी पूरी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और आयुक्‍त नगरीय प्रशासन एवं विकास को दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com