कक्षा 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से, MP बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल

भोपाल, मध्यप्रदेश। माशिमं ने दसवीं एवं बारहवीं की विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, 6 सितंबर से शुरू होगी 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा।
कक्षा 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से
कक्षा 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर सेSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मप्र बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए खबर सामने आई है, बता दें कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने दसवीं एवं बारहवीं की विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होगी।

जारी टाइम टेबल-

माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार

परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएं 6 सितंबर से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।

बता दें कि, नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है।

आपको बताते चलें कि नई प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा के नियमित स्टूडेंट्स के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है, इन परीक्षाओं में सभी स्टूडेंट्स को 33 अंक देकर पास किया गया। वही, इस रिजल्ट से नाखुश छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए विकल्प दिया गया था, इसलिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

ये भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com