मध्य प्रदेश न्यूज़ / 12वीं की परीक्षाएं आज से, थर्मल मशीन से होगी जांच

नागदा, मध्य प्रदेश : कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा, परीक्षार्थी की थर्मल लेजर गन से होगी जांच, मास्क और सेनेटाइजर मिलेंगे।
मध्य प्रदेश न्यूज़ / 12वीं की परीक्षाएं आज से, थर्मल मशीन से होगी जांच
मध्य प्रदेश न्यूज़ / 12वीं की परीक्षाएं आज से, थर्मल मशीन से होगी जांच Syed Dabeer-RE

नागदा, मध्य प्रदेश : कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से होगा। बीईओ सनतकुमार व्यास ने सोमवार को शासकीय कन्या उमावि में केंद्राध्यक्ष के विशेष बैठक आहुत की। जिसमें परीक्षा केंद्र की तैयारियों की समीक्षा की। बीईओ व्यास के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को लगभग एक घंटे पहले बुलाया गया है सबसे पहले विद्यार्थियों की थर्मल मशीन से जांच होगी।

जांच के तुरंत बाद परीक्षार्थियों को सीधे अपने डेस्क पर जाकर बैठना होगा, इस दौरान विद्यार्थियों को किसी भी वस्तु को हाथ नहीं लगाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर आईसोलेनशन कक्ष भी बनाया जाएगा ताकि कोई संदिग्ध बच्चा दिखाई देता है तो उसको अलग से कक्ष में बैठाकर परीक्षा की जाएगी। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर सफेद गोले बना दिए गए है वहीं कक्ष में निर्धारित दूरी पर फर्नीचर लगाया गया है।

इधर देरी से आने वाले विद्यार्थियों के संबंध में बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय से 15 देरी से आने वाले विद्यार्थी को ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा इसके बाद आने वाले विद्यार्थी की अनुपस्थित लगा दी जाए। कोई भी विद्यार्थी 2 घंटे 45 मिनट के पहले परीक्षा कक्ष छोड़कर नहीं जा सकता है। लघुशंका स्थल पर नकल संबंधित सामग्री पाए जाने वाले संबधित विद्यार्थी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी ताकि इस परिधि में कोई प्रवेश नहीं कर सके। परीक्षाओं में यदि कोई विद्यार्थी नकल करते हुए पाया गया, तो उसकी परीक्षा को निरस्त कर दी जाएगी। वहीं सुरक्षा के लिए आवश्यकता अनुसार पुलिस बल भी स्कूलों को उपलब्ध कराया गया।

चार परीक्षा केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 2870 नियमित, 1240 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें शासकीय बालक उमावि नागदा, भारत कॉमर्स स्कूल नागदा, शासकीय कन्या उमावि खाचरौद, मॉडल स्कूल खाचरौद, आक्याजागीर को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जहां पुलिस बल तैनात किया है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पेपर की सुरक्षा एवं वितरण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है इस बार शिक्षा विभाग द्वारा पेपर वितरण की व्यवस्था में आंशिक रुप से परिवर्तन किया गया है। परीक्षा शुरु होने के लगभग आधे घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले थाने से पटवारी की मौजूदगी में पेपर का वितरण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक, प्राचार्य आदि मौजूद रहेंगे।

नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते का गठन

परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए एसडीएम आरपी वर्मा के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता तैयार किया जो परीक्षा केंद्रों पर सघनता से जांच करेगा। इधर शिक्षा विभाग द्वारा जिलास्तर पर एक विशेष उड़नदस्ता तैयार किया है तो मुख्य कार्य पूरे जिले में परीक्षा केंद्रों पर का औचक निरीक्षण करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

विकासखंड के सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष की सोमवार को शासकीय कन्या उमावि में बैठक आहुत कर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान सेनेटाईजर और मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं।

सनतकुमार व्यास, बीईओ-खाचरौद विकासखंड

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co