छात्रों का इंतजार खत्म, 12वी कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वी का रिज़ल्ट घोषित हो चुका है, सभी स्टूडेंट्स सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी देखें परिणाम।
कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट घोषित
कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट घोषितSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं का रिजल्ट का घोषित हो चुका है, इस बार कुल रिजल्ट 68.81 प्रतिशत रहा है। बता दें कि इसमें 64.66 प्रतिशत छात्र और 73.40 छात्राएं सफल रहीं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। सभी स्टूडेंट्स सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी देखे परिणाम, स्टूडेंट्स रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देख सकते हैं।

12वीं के रिजल्ट देखने की ये व्यवस्था-

बता दें कि, मध्यप्रदेश की 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, fastresult.in पर यह रिजल्ट देख पाएंगे। एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार बोर्ड ने मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की है। बच्चे ऑनलाइन रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे।

स्टूडेंट्स ऐसे देख सकते हैं परिणाम-

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें फिर एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर भरें और सभी जानकारियों को जांचकर भर दें फिर ok करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें कि 25 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश जारी कर दिए थे कि 12वी कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया जायेगा। वही 12वी कक्षा का रिजल्ट आने की चर्चा इससे पहले के तीसरे हफ्ते में चल रही थी लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऐसा नहीं हो सका था बता दें कि कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं के परिणाम का बच्चों को बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया।

  • इस साल 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं।

  • सन 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे।

  • 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था

  • कोरोना संकटकाल के बीच लॉकडाउन के वजह से 12वीं की परीक्षाएं रुक गई थीं।

इस बार 8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर रद्द हो गए थे, जिन्हें बाद में कराया गया।

मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया था

आज रिजल्ट आने से पहले सरकार ने किया है ऐलान :

शिवराज सरकार ने छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान किया है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय करने की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए रु. 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

फेल छात्रों के लिए राहत भरी खबर: पुनः परीक्षा देने का अवसर मिलेगा

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच छात्रों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है, एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मिलेगा मौका। बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एक योजना लागू की गई है "रुक जाना नहीं" योजना के तहत अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन : परीक्षा देने अवसर दिया जाएगा। कोरोना संकट के चलते ये खबर छात्रों के लिए राहत भरी है कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने का पुन: अवसर मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co