मप्र के कोरोना वॉलंटियर एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों को सीएम का संबोधन

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोविड का संक्रमण नियंत्रण में है, इस बीच आज सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के कोरोना वॉलंटियर्स और जन अभियान परिषद के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं।
सीएम का संबोधन
सीएम का संबोधनPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोविड का संक्रमण नियंत्रण में है, कोरोना के कम मामलों को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिल गई है, इस बीच आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कोरोना वॉलेंटियर्स और जन अभियान परिषद के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं।

CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे हैं वार्तालाप :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मप्र के कोरोना वॉलंटियर एवं जनअभियान परिषद के सदस्यों से वार्तालाप कर रहे हैं और उनके अनुभव जान रहे हैं।

सीएम से संवाद करते हुए आरती प्रखर, प्रमोद, रुपेश ने बताया

  • सिंगरौली की आरती बंसल ने कहा- आपदा में ही बाहर निकलकर काम किया जाए, सबने संगठित होकर काम किया। हमने सैनिटाइजर मशीनें लगवाईं, राशन बांटे, ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कराई। आगे भी हम पूरी तरह साथ देने तैयार हैं।

  • इंदौर के प्रखर दुबे ने कहा- हम सब मिलकर अनेक वार्ड में मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं। अस्पतालों में भोजन पैकेट वितरण भी किया। हम आगे भी जन जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे। जितनी सेवाएं दे पाएं देंगे।

  • जबलपुर से प्रमोद ने बताया- हमने दीवारों में लेखन, घर-घर जाकर अपील वैक्सीन लगवाने अपील की। मैंने सोशल वर्क से एमएसडब्ल्यू किया था मैं समाज के लिए ऐसा कुछ करना चाहता था जो हमें मप्र के कोरोना वॉलंटियर के माध्यम से मिला।

  • उज्जैन के रुपेश परमार ने बताया- हमने पिछली बार भी राशन वितरण किया था, इस बार भी माइक के जरिए, मास्क लगाने, दूरी बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में जागरुकता अभियान चलाया। उज्जैन कोरोना ​मुक्त ​करने जो भी प्रयास करने होंगे हम करेंगे।

ये हमारे सभी धर्म कहते हैं कि दीन-दुखियों की सेवा कर ली, तो उससे बड़ा कोई और धर्म नहीं, मप्र के कोरोना वॉलंटियर एवं जन अभियान परिषद के साथियों आपने सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है

CM शिवराज ने कहा-

सीएम शिवराज ने कहा-

इस बीच सीएम शिवराज ने कहा कि जन अभियान परिषद की टीम ने, कोेरोना वॉलंटियर्स ने इस कोरोना संकट के समय अद्भुत काम किया है, हमारे कई साथी ने काम करते-करते काल कवलित हो गए, मानव सेवा के लिए कई लोगों ने हर स्तर पर खूब काम किया है, आपने सेवा के उत्तम उदाहरण पेश किए मुझे आप पर गर्व है, ऐसे सभी कोरोना वॉलंटियर्स को 15 अगस्त, 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सर्टिफिकेट देंगे जो उनके कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण बने।

आगे सीएम शिवराज बोले कि कोरोना के जैसा संकट सैकड़ों साल में एक बार आता है, आप सभी ने अपनी जान पर खेलकर अद्भुत काम किया है! हमने तय किया कि जिन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा की, उन्हें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा, मप्र के कोरोना वॉलंटियर आप सभी के सहयोग के कारण हम आज कोरोना को नियंत्रित कर सके हैं, आज मध्यप्रदेश में लगभग 800 पॉज़िटिव केस आये हैं। औसतन रोजाना 61,000 वॉलंटियर्स ने प्रदेश में पीड़ित मानवता की सेवा की, मैं आपके परिश्रम से अभिभूत हूँ।

कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, हमें सावधानी बरतना जारी रखना होगा। मास्क लगाएँ हाथ धोते रहें और दूरी बनाए रखें, लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराएँ, संक्रमित होने पर इलाज कराएँ। अगर हम जागरुक हो जाएं, तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com