Board Exam को लेकर छात्रों के चेहरे पर छाई मुस्कान माता-पिता को राहत

कोरोना महासंकटकाल के बीच 10वीं-12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिये मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, सभी छात्रों के चेहरे पर छाई मुस्कान।
10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए CM का बड़ा ऐलान
10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए CM का बड़ा ऐलानNeha Shrivastava-RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बढ़ते खतरनाक वायरस से बचाव के लिए देश के हर हिस्से में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण बोर्ड परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं, इसी बीच10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है, जैसे सभी के चेहरे खिल उठे हैं।

नहीं होंगे अब 10वीं के बचे हुए पेपर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे। बता दें कि 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा, जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा।

12वीं की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच

वहीं कोरोना संकटकाल के बीच लॉकडाउन के वजह से 12वीं की परीक्षाएं रुक गई थीं वह एग्जाम अब जून में होंगे, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी।

नहीं ली जाएगी अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस

इसी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है कि 19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जावेगी, जिससे माता और पिता को बड़ी राहत मिली है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले MP बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि अगर सब ठीक रहा और लॉकडाउन खत्म हुआ तो 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर्स अप्रैल में ही करा लिए जायेंगे, इसके लिए बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीखों का जल्दी ही ऐलान किया जायेगा। लेकिन बढ़ते संकट के कारण ये एग्जाम नहीं हो पाए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com