आज स्मार्ट पार्क में CM चौहान ने वीडी शर्मा के साथ लगाया 'करंज का पौधा'

Bhopal, Madhya Pradesh: आज सीएम शिवराज ने वीडी शर्मा के साथ राजधानी भोपाल में करंज का पौधा लगाया है, इस अवसर पर CM ने प्रदेशवासियों से भी पौधारोपण करने अपील की।
CM चौहान ने वीडी शर्मा के साथ  लगाया 'करंज का पौधा'
CM चौहान ने वीडी शर्मा के साथ लगाया 'करंज का पौधा'Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में भी MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है, इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडी शर्मा के साथ राजधानी भोपाल में करंज का पौधा लगाया है।

एमपी के सीएम ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'OnePlantADay' के अपने संकल्प के क्रम में आज मैंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के साथ करंज का पौधा लगाया।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा-

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि आप और हम मिलकर इस पौधरोपण अभियान को जनांदोलन बनाएँ, जिससे देश और दुनिया के सामने मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे।

बता दें कि करंज की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन मुख्य तौर पर चिकित्सा के लिए तीन प्रजातियों का प्रयोग किया जाता है, जो ये हैं (वृक्ष करंज, पूतिकरंज, लता करंज) इसके बीजों से प्राप्त तेल का प्रयोग चर्म रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बताते चलें कि करंज एक बहुउद्देशीय सदाबहार वृक्ष है, इसकी लकड़ी किसानों के रोजमर्रा में काम आने वाले कृषि औज़ारों में, घरेलू कार्य एवं ईंधन के काम में लायी जाती है, करंज एक ऐसा पौधा है जिससे प्राप्त होने वाले तेल को बायो-डीजल के रूप में उपयोग में लाने की अपार सम्भावनाएं हैं।

सीएम का कहना है कि हर पौधा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ धरती का आधार है, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है। यह मुझे आत्मा का सुख दे रहा है, उत्तम वर्तमान और श्रेष्ठतम भविष्य के लिए आप भी पौधरोपण कीजिये।

अब तक भोपाल में कई पौधों का किया जा चुका है रोपण

आपको बताते चलें कि अब तक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई पौधों का रोपण किया जा चुका है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- पर्यावरण बचाने की पहल: आज CM चौहान ने स्मार्ट पार्क में लगाया पीपल का पौधा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co