रीवा में बोले CM चौहान- मेरे गरीब भाई-बहनों, आपकी जिंदगी बदलना मेरे जीवन का ध्येय है

रीवा, मध्यप्रदेश। सीएम ने रीवा जिले के देवतालाब में विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात।
साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमSocial Media

रीवा, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने रीवा जिले के देवतालाब में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, बता दें कि रीवा जिले देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गौतम पिछले आठ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर हैं। आज उसके समापन के अवसर पर देवतालाब पर दिन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Rewa में विधानसभा अध्यक्ष जी की जनसंपर्क साइकिल यात्रा का समापन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री रीवा के देवतालाब में आयोजित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम चौहान ने देवतालाब में 99 करोड़ 77 लाख रुपए के 59 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 34.28 करोड़ रुपए के 30 कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें महाविद्यालय भवन देवतालाब, उप तहसील भवन देवतालाब तथा 23 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। वहीं सीएम ने 65 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हमारे किसानों ने गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन से प्रदेश के अन्न के भण्डार भर दिये। एक छोटे से घर में कई परिवार रहने के लिए मजबूर हैं, तो ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में प्लॉट देकर भूखण्ड का मालिक बनायेंगे, एक परिवार का मतलब पति, पत्नी और बच्चे है, गरीब की जिंदगी बदलने का यह अभियान है।

किसान और गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिलेगा, तो उनकी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी, मेरे बच्चों, तुम मन लगाकर पढ़ो, हम धनाभाव को तुम्हारी तरक्की की राह में बाधा नहीं बनने देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रीवा जिले के देवतालाब में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेरे गरीब भाई-बहनों, आपकी जिंदगी बदलना मेरे जीवन का ध्येय है, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो जायेगा। सीएम बोले- देवतालाब में पब्लिक स्कूल की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल खोलेंगे, जिसमें स्मार्ट क्लास तथा लाइब्रेरी, लैब और प्रशिक्षित शिक्षक होंगे, इसमें आस-पास के गांवों के बच्चे पढ़ेंगे, जिन्हें लेने और छोड़ने के लिए बस की सुविधा भी होगी।

कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें

  • देवतालाब के शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक राशि प्रदान की जाएगी। आपने सोलर पावर प्लांट की बात कही है, हम इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

  • एक छोटे से घर में कई परिवार रहने के लिए मजबूर हैं, तो ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में प्लॉट देकर भूखण्ड का मालिक बनायेंगे।

  • एक परिवार का मतलब पति, पत्नी और बच्चे है, गरीब की जिंदगी बदलने का यह अभियान है।

  • जिन गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, सर्वे कर उनके नाम जोड़े जाएंगे और फिर पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com