CM शिवराज ने दी समरस पंचायतें बनने पर बधाई
CM शिवराज ने दी समरस पंचायतें बनने पर बधाईSocial Media

सीएम ने निर्विरोध चुने गए सभी सरपंच साथियों और पंचायतों के प्रतिनिधियों को दी बधाई

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले की 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच और विभिन्न जनपदों के 07 वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये, CM शिवराज ने समरस पंचायतें बनने पर बधाई दी।

मध्यप्रदेश। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले प्रदेश में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए समरस पंचायतें बनाने की मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी। इस पहल का व्यापक असर हुआ और सीहोर जिले की 33 ग्राम पंचायतें समरस पंचायतें बनी। इसके अलावा विभिन्न जनपदों के सात वार्ड के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। सीएम शिवराज ने निर्विरोध चुने गये सभी सरपंच साथियों और पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई दी।

मिली जानकारी के अनुसार बुधनी जनपद की नौ ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच निर्विरोध चुने गए, उनमें ग्राम पंचायत मढ़ावन, चिकली, जैत, वनेटा, खेरी सिलगेंना, कुसुमखेड़ा, पीलीकरार, ऊंचाखेड़ा तथा तालपुरा शामिल है। इसी प्रकार नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। इन में पिपलानी, इटावाकला, चौरसाखेडी, बड़नगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी तथा बोरखेडी शामिल है। इछावर जनपद में ग्राम पंचायत मायोपानी, सहारन, गाजाखेड़ी तथा जमुनिया हटेसिंह एवं आष्टा जनपद में आंवलीखेड़ा एवं अतरालिया वही सीहोर जनपद में आमला ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।

बुधनी जनपद के छह वार्ड के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए। इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना, बकतरा वार्ड शामिल है। नसरुल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक 5 इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को 5 लाख रुपए तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि 7 लाख रुपए एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन पंचायतों को सात लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं, पुरस्कार राशि रूपये 12 लाख एवं पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुए हैं उन्हें 15 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

शिवराज ने दी समरस पंचायतें बनने पर बधाई :

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि, यह आनंद व हर्ष का क्षण है कि सीहोर जिले की 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच और विभिन्न जनपदों के 07 वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये, बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 6 वार्डों के जनपद सदस्य और नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये हैं। मैं निर्विरोध चुने गये सभी सरपंच साथियों और पंचायतों के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि इन सभी समरस पंचायतों एवं प्रतिनिधियों को प्राप्त होने वाली पुरस्कार राशि से क्षेत्र में विकास को एक नई गति मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com