CM ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
CM ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाSocial Media

CM ने 'राशन आपके ग्राम योजना' के तहत मंत्रालय से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम ने आज मंत्रालय परिसर से राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंडों के लिए प्रथम चरण में 12 वाहन रवाना किए।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 15 नवम्बर से "मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना" शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब गरीबों को घर-घर राशन बांटा जाएगा। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगणों के साथ जनजातीय बंधुओं के लिए प्रारंभ की गई योजना 'मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम' की गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर वल्लभ भवन से रवाना किया है।

'मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम' योजना के अंतर्गत वाहनों की हरी झंडी दिखाकर रवानगी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अब हमारे जनजातीय भाई-बहनों को दूर दुकानों तक नहीं जाना होगा, बल्कि दुकान उनके गांव तक पहुंचेगी। इससे हमारे भाई-बहनों का समय बचेगा और अपने काम पर भी जा सकेंगे। 'मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम' योजना के वाहनों को मंत्रालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज मंत्रालय परिसर से राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंडों के लिए प्रथम चरण में 12 वाहन रवाना किए।

सीएम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने कल जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 'राशन आपके ग्राम योजना' का शुभारंभ करते हुए 2 युवाओं को वाहनों की चाबी सौंपी थी। यह वाहन हमारे अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवाओं को शासन के माध्यम से बैंक द्वारा फाइनेंस कराई गई है। सीएम बोले- अब ये गाड़ियां निरंतर बनती जा रही हैं। मुझे खुशी है कि ये गाड़ियां सरकारी नहीं हैं बल्कि उन जनजाति भाईयों के लिए हैं जो गांव-गांव तक राशन पहुंचाएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुँचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ करते हुए जनजातीय बहुल क्षेत्रों के लिए 12 वाहनों को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहन में मंत्रियों के साथ सवार होकर अन्न वितरण व्यवस्थाओं और वाहन की उपयोगिता का जायजा भी लिया।

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राशन आपके ग्राम योजना और हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन का शुभारंभ किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था - जनजातीय समाज के लिए शिवराज चौहान की सरकार ने कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया है। 'राशन आपके ग्राम 'योजना हो या फिर मध्यप्रदेश सिकलसेल मिशन, ये कार्यक्रम जनजाति समाज में स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com