CM चौहान ने टॉपर वनिशा पाठक को सौंपी 2 लाख की राशि, कहा- 'बेटी वनिशा, खूब आगे बढ़ो'

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज CM ने निवास पर कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो चुकी बेटी वनिशा पाठक को 2 लाख की राशि का चेक प्रदान किया है, इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे।
CM चौहान ने टॉपर वनिशा पाठक को सौंपी 2 लाख की राशि
CM चौहान ने टॉपर वनिशा पाठक को सौंपी 2 लाख की राशिSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो चुकी बेटी वनिशा पाठक को 2 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया है, बता दें कि वनिशा पाठक ने सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

CM कोविड 19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत भेंट की 2 लाख की राशि :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीबीएसइ की हाईस्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत प्राप्त करने वाली कु. वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की राशि भेंट की, इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि बेटी वनिशा, खूब आगे बढ़ो, खूब पढ़ो, हमारी ओर से किसी भी चीज की कोई कमी आपको नहीं रहने दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वनिशा पाठक और उनके छोटे भाई को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन स्वीकृत की गई है, वनिशा पाठक को मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना के अंतर्गत 4 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं। सीएम शिवराज बोले- मैं दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वनिशा ने 99.8% मार्क्स अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है, उनकी इच्छा आईआईटी में पढ़कर आईएएस बनने की है। विवान क्रिकेटर बनना चाहते हैं। कोविड काल में इनके माता-पिता नहीं रहे, लेकिन मामा तो है। मैं इन अत्यंत प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दूंगा।

बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण से कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। कोरोना की दूसरी लहर में कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया भी उठ गया, इस स्थिति में बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना (Mukhyamantri Covid Bal Seva Yojana) शुरू की गई है। ये भी पढ़ें- 'कोविड बाल सेवा योजना' के हितग्राही बच्चों के खातों में CM ने 16 लाख 40 हजार की राशि अंतरित की

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co