किल कोरोना अभियान के संबंध में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से CM का संवाद

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम 'किल कोरोना अभियान' के संबंध में आज विचार साझा किया, कहा- आपके सहयोग के कारण हम कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल हो रहे हैं।
किल कोरोना अभियान
किल कोरोना अभियानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है इस बीच ही इस संक्रमण के स्तर को रोकने के लिए सीएम शिवराज तमाम कोशिशें कर रहे हैं, बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान 'किल कोरोना-2 अभियान' के संबंध में विचार साझा किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान 'किल कोरोना-2 अभियान' के संबंध में वीसी के माध्यम से चर्चा की, कहा, मैं सभी का सहयोग चाहता हूं। आप सभी जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ हमारा देश, प्रदेश, पूरी दुनिया युद्ध लड़ रही है। मैं आभारी हूं जनता का, जन प्रतिनिधियों का, स्वयंसेवी, सामजसेवी संगठनों का जिन्होंने इस युद्ध में सरकार का भरपूर सहयोग दिया है।

सीएम शिवराज ने कहा- आपके सहयोग के कारण हम कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल हो रहे हैं, कई जिलों में आपने अच्छा काम करके पॉजिटिविटी दर को घटाया है, लेकिन कुछ जिलों में और काम करने की जरूरत है। जहां संक्रमण अधिक है, वहां अधिक प्रयास की आवश्यकता है।

शादी-विवाह के कारण संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ जाता है। ऐसी परिस्थितियां हमें विवाह जैसे आयोजन की इजाजत नहीं देते हैं। मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों साथियों से आग्रह करता हूं कि मई में शादियां न हो, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें।

सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने किया आह्वान- 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें

एमपी के सीएम शिवराज ने आह्वान करते हुए कहा कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें, कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो, मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये, इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें वही आगे कहा कि 21 अप्रैल तक मध्यप्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गये हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है।

सीएम के इस संबोधन को दूरदर्शन मप्र, क्षेत्रीय टीवी, सोशल मीडिया चैनल्स पर देखे-

बताते चलें आज यानी 6 मई को सायं 4:00 बजे से शुरू "किल कोरोना अभियान" के संबंध में सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे है, यह संबोधन लगभग 30 मिनिट का होगा, इस संबोधन को दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर, वेवकास्‍ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकता है।

बता दें कि सीएमओ ने ट्वीट कर बताया था, किल कोरोना-2 अभियान' के संबंध में CM प्रदेश स्तर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद करेंगे। इस संबंध में सभी कलेक्‍टर्स से अपेक्षा है कि वे इस संबोधन को देखने, सुनने हेतु निम्‍नानुसार महानुभावों को सूचित करें –

1. मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला क्र‍ा‍इसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्‍य, समस्‍त जनप्रतिनिधि गण।

2. स्‍वसहायता समूह, जन अभियान परिषद, स्‍वयं सेवी संस्‍थाएं, सामाजिक संस्‍थाओं आदि के सदस्‍य।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में "संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो" अभियान के शुरुआत में ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए जितने अधिकारी/ क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्‍य कलेक्ट्रेट वीसी रूम में आ सकते हैं वहाँ उपस्थित रहेंगे, वही शेष सभी टीवी चैनल्‍स, वेबकास्‍ट लिंक या सोशल मीडिया साइट्स के माध्‍यम से जुड़ेंगे।

मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति

आपको बताते चलें कि प्रदेश में मध्यप्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या पिछले 10 दिन से स्थिर है, हर दिन यह आंकड़ा 12 से 13 हजार से बीच में है। इस दौरान हर दिन अधिकतम सैंपल टेस्ट का रिकॉर्ड भी बन रहा है।

  • 5 मई को कुल स्वस्थ्य मरीज : 9,643

  • पॉजीटिव केस : 12,319

  • कुल ऐक्टिव केस : 89,244

  • कुल कोविड केस : 6,24,985

  • कुल स्वस्थ हुए मरीज : 5,29,667

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com