मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल का उद्घाटन करते हुए।
मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल का उद्घाटन करते हुए। Social Media

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नरसिंहपुर की जनता और प्रदेश के किसानों को दी सौगात

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, वित्त मंत्री सहित अन्य मंत्रियों के साथ नरसिंहपुर पहुंच कर प्रदेश के किसानों के लिए किए बड़े वादे।

राज एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नरसिंहपुर के रहवासियों को बड़ी सौगात देते हुए चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 100 बिस्तरीय शंकर लाल दुबे जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन की लागत 10 करोड़ 65 लाख 15 हजार रुपये है। नया भवन बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकार्पण के बाद नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, न्यू बॉर्न बेबी यूनिट, प्रसव कक्ष एवं प्रसवोत्तर वार्ड तथा ब्लड बैंक बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौ. शंकरलाल दुबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर योजना एवं सांख्यिकी मंत्री तरूण भनोट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

गन्ना किसानों के लिए बनाई जाएगी नई नीति: कमलनाथ

मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने के लिए व्यापक सुधार कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई नीति बनाई जाएगी। कमल नाथ ने नरसिंहपुर में 70 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना पर बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की क्रय शक्ति बढ़े और उनकी आय दोगुनी हो, इसके लिए कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जरिए हमने किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। अभी तक 21 लाख किसानों के फसल ऋण माफ किए जा चुके हैं। इनमें 20 हजार 322 किसान नरसिंहपुर जिले के हैं। कमलनाथ ने कहा कि हमारी कृषि ऋण माफी योजना की प्रक्रिया जारी है। योजना के द्वितीय चरण में शेष किसानों की ऋण माफी की जा रही है।

नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि जब शासन की बागडोर उनके हाथों में आई, तब सरकार का खजाना खाली था। किसान, नौजवान सहित समाज के हर वर्ग में हताशा का माहौल था। उद्योग सहित विकास के अन्य क्षेत्रों में निवेश की कमी थी, विश्वास की कमी थी और क्रियान्वयन की भी कमी थी। पिछले दस माह में हमने बत्तर हालातों को पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। अब सकारात्मक बदलाव प्रदेश के लोग महसूस कर रहे हैं। हमने जो विश्वास पिछले महीने में पैदा किया, उससे निवेशकों की प्रदेश में दिलचस्पी बड़ी है। निवेश बढ़ाकर हम नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर और सुरक्षित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरसिंहपुर से उनका गहरा आत्मीय लगाव रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे केन्द्र सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने नरसिंहपुर के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं को स्वीकृति दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो भी अपेक्षाएँ नरसिंहपुर वासियों की हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com