CM कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक, बजट सत्र हो सकता है स्थगित
CM कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक, बजट सत्र हो सकता है स्थगितSocial Media

CM कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक, बजट सत्र हो सकता है स्थगित

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित कर रहे हैं। अनुमान है बजट सत्र हो सकता है स्थगित। वहीं भाजपा कहना है कि कोरोना वायरस से ज्यादा डर सरकार को संख्या बल को लेकर है

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जारी सियासत को देखते हुए और सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को पद से बर्खास्त करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार बचाने के लिए रविवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित कर रही है। बताया जा रहा है मप्र की सियासत भी कोरोना वायरस से प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार को बचाने के लिए विधानसभा का बजट सत्र स्थगित करने का प्रस्ताव कल कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है।

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। इस बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर प्रदेश भर में राजनीतिक घटना क्रम जारी है। भाजपा का कहना है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाए तो वहीं सरकार इस फ्लोर टेस्ट से बचने के प्रयास में दिख रही है। अगर फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनती है तो इससे कमलनाथ सरकार गिर सकती है। ऐसे में सरकार कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार से जारी हुई एडवाइजरी का हवाला देते हुए सरकार से विधानसभा सत्र को स्थगित करने की मांग कर रही है।

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि किसी भी पब्लिक गैदरिंग प्लेस के आयोजनों को रद्द किया जाए ताकि संक्रमण का खतरा ना हो। विधानसभा में भी प्रदेशभर से कई लोग पहुंचते हैं जिनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस खतरे से बचने के लिए संभव है कि विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाया जाए।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोरोना वायरस से ज्यादा डर सरकार को अपने संख्या बल को लेकर है इसलिए सरकार सत्र को आगे बढ़ाने की बात कर रही है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि, सत्ता बुद्धिबल से चलती है ना कि बाहुबल से। कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिस तरह से मारपीट की वो निंदनीय है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com