MP के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण सुंदरलाल पटवा की जयंती पर सीएम ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश : सीएम ने सुन्दरलाल पटवा की जयंती पर याद करते हुए कहा कि अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में श्रद्धेय पटवा जी ने विशिष्ट एवं अमिट स्थान बनाया है।
सुंदरलाल पटवा की जयंती पर सीएम ने किया नमन
सुंदरलाल पटवा की जयंती पर सीएम ने किया नमनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा (Sunder Lal Patwa) की जयंती है, आज के दिन ही (11 नवंबर 1924) सुंदरलाल पटवा का जन्म हुआ था। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए किया नमन-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे प्रेरणास्रोत, आदरणीय स्व. सुंदरलाल पटवा की जयंती पर नमन। आज मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का जो स्वरूप है, उसको बनाने में पटवा जी का अतुलनीय योगदान है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण सुंदरलाल पटवा की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन, आप न केवल कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि जन-जन के प्रिय थे। समाज सेवा का आपका भाव और आपके उत्कृष्ट विचार मुझे सदैव मध्यप्रदेश के विकास हेतु प्रेरित करते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सुन्दरलाल पटवा की जयंती पर याद करते हुए CM ने किया नमन

सीएम शिवराज ने सुन्दरलाल पटवा की जयंती पर याद करते हुए कहा कि "अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में श्रद्धेय पटवा जी ने विशिष्ट एवं अमिट स्थान बनाया है, उन्होंने प्रदेश विकास और जनकल्याण के लिए जो काम किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी जयंती पर चरणों में श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और प्रदेश में भाजपा के आधार स्तंभ पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा जी की जयंती पर शत-शत नमन। प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत कर इसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचने में श्रद्धेय पटवा जी की अद्भुत संगठन और प्रशासकीय क्षमता का अहम योगदान है।

11 नवंबर 1924 को हुआ था सुंदरलाल पटवा का जन्म :

आपको बताते चलें कि सुंदरलाल पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के कुकड़ेश्वर गांव में हुआ था। सुन्दरलाल पटवा एक भारतीय राजनेता थे। वे दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com