
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यू लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी के पदाधिकारियों और लाड़ली लक्ष्मी बेटी के साथ पौधरोपण किया है। CM शिवराज ने स्मार्ट पार्क में तीन पौधे लगाए हैं। इस अवसर पर सीएम ने कहा है कि, पौधरोपण कर धरती की सेवा करें एवं धरा और जीवन को समृद्ध बनाये यह अपील की।
भोपाल के पदाधिकारियों और बेटी के साथ लगाए कचनार और खिरनी के पौधे :
पौधरोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यू लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी, भोपाल के पदाधिकारियों और लाड़ली लक्ष्मी बेटी मोक्षी शर्मा के साथ कचनार और खिरनी के पौधे लगाए।
पौधे का महत्व
मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले कचनार के पेड़ की पत्तियां, तना व फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर व उपयोगी वृक्षों में होती है।
खिरनी मध्यभारत में पाये जाने वाला पौधा है, यह गर्मियों में मीठे फलों से लद जाता है, केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है।
सीएम ने सुषमा की पुण्यतिथि के अवसर उनकी स्मृति में लगाया पीपल का पौधा :
वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर उनकी स्मृति में पीपल का पौधा रोपा। इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा ने भी पौधरोपण किया। आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है।
पौधरोपण की परंपरा जारी:
बता दें, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को भी जारी रखे हैं, वैसे तो सीएम ने एक साल के लिए संकल्प लिया था और यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, पर प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।