सागर में सीएम बोले
सागर में सीएम बोलेSocial Media

सागर में सीएम बोले- मध्यप्रदेश सरकार के पास विकास के कामों के लिए नहीं है धन की कमी

सागर, मध्यप्रदेश : सागर में एमपी के मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में परंपरागतरूप से कन्या पूजन किया। इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात।

सागर, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सागर आए हैं। सागर में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में परंपरागतरूप से कन्या पूजन किया। वही सीएम शिवराज ने नेशनल अर्बन लाइवहुड्स मिशन द्वारा आयोजित सोन चिरैया उत्सव का शुभारंभ कर अवलोकन किया।

सागर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

सीएम ने बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। सीएम ने ट्वीट कर कहा- मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, ऐसे वीर सदियों में पैदा होते हैं। उनके साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले जवानों के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

सीएम ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किए हितलाभ

मुख्यमंत्री ने सागर में एमपी के सीएम ने आज मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास ( वीएलसी घटक) योजना के अंतर्गत सागर के एक हजार पचास हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से आवास निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपये का हितलाभ वितरित किया। सीएम ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। 44 हजार 605 करोड़ इस योजना के तहत मंजूर हुए हैं। मध्यप्रदेश की 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर जमीन इससे सिंचित होगी।

सागर शहर में एक हजार करोड़ रुपये के विकासकार्य किए जाएंगे : CM

CM ने सागर जिले में कहा कि आज हमने लाखा बंजारा झील का टाइम टेबल बनाया है। निश्चित समय सीमा में कार्य पूरा किया जाएगा। एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। हमने यह तय किया है अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक शहर सागर को इंदौर से पीछे किसी भी कीमत पर नहीं रहने देंगे, सागर शहर में एक हजार करोड़ रुपये के विकासकार्य किए जाएंगे।

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में बुंदेलखंड क्षेत्र की तरक्की के लिए कभी ध्यान ही नहीं दिया। क्षेत्र के किसान इतने परिश्रमी हैं कि यदि उन्हें पर्याप्त पानी मिल जाए, तो खेती की पैदावार में हरियाणा, पंजाब से राज्यों को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना की अनुमति दी है, जिसकी लागत 44 हजार करोड़ से अधिक है। इससे करोड़ों लोगों का जीवन समृद्ध होगा।

इस कार्यक्रम में सीएम बोले- केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने पर 20 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी। 62 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। विकास को नई गति मिलेगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का इस परियोजना के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। सागर की स्मार्ट सिटी के लिए 1 हजार करोड़ रुपये और सीवेज एवं पेयजल के कार्य लिए अलग से राशि दी जायेगी, विकास के कामों के लिए प्रदेश सरकार के पास धन की कमी नहीं है।

मुझे कहते हुए गर्व है कि सागर ने पीएम स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश में नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है। 8 हजार लोगों को पीएम स्व-निधि योजना का लाभ मिल चुका है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com