हितग्राही सम्मेलन में बोले CM
हितग्राही सम्मेलन में बोले CMSocial Media

हितग्राही सम्मेलन में बोले CM- क्षेत्र की जनता के लिए विकास ही मेरे जीवन का ध्येय है

मुरैना, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों से संवाद किया, इस दौरान सीएम ने कही ये बात...

मुरैना, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना आये हैं। मुरैना जिले के कैलारस (सागोरिया पुरा) पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम सगौरिया, जिला मुरैना में विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों से संवाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि, आज भाजपा बूथ विस्तारक योजना के तहत मुरैना जिले के जौरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 243 की बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ बूथ विस्तारक के रूप में सम्मिलित हुआ। सीएम बोले- भाजपा बूथ विस्तारक योजना, नये साथियों को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का माध्यम है। मुझे हर्ष है कि राष्ट्र और समाज सेवा के लिए नित नये हाथ जुड़ रहे हैं, संगठन नई शक्ति एवं ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। सेवा ही हमारा परम ध्येय है।

मुरैना में आयोजित हितग्राही सम्मेलन :

वहीं, मुरैना में आयोजित हितग्राही सम्मेलन सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज मुरैना में सड़कों के लिए भूमि पूजन किया गया है। इसके बाद मुझे 23 और नई सड़कों की सूची दी गई है, हम इसका भी निर्माण करेंगे, जिससे जनता का जीवन अधिक सुखी, साधन संपन्न बन सके। क्षेत्र की जनता के लिए विकास ही मेरे जीवन का ध्येय है।

आगे सीएम ने कहा कि, पाइप लाइन के जरिए घर-घर नल से पानी पहुंचाने के लिए आज मैंने योजना के तहत भूमि पूजन किया है। मेरी बहनों को पानी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्व सहायता समूह से जुड़ी मेरी बहनें बहुत बेहतर काम कर रही हैं। शहद, साबुन सहित विभिन्न घरेलू उत्पाद से वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। बहनों के इन समूहों को मैं बैंक से ऋण दिला कर समृद्ध बना रहा हूं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष दे रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार इसमें 4 हजार रुपये जोड़कर दस हजार रुपये किसानों को देने का काम निरंतर कर रही है। किसान का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com