जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने किए अनेक कल्याणकारी कार्य: CM

जबलपुर, मध्यप्रदेश। आज शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बात...
जबलपुर में कार्यक्रम
जबलपुर में कार्यक्रमबलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर, मध्यप्रदेश। आज शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जबलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनजातीय नायकों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कर अवलोकन किया वही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के साथ आज़ादी आंदोलन के जनजातीय नायकों पर आधारित एल्बम का विमोचन किया।

आयोजित कार्यक्रम में CM चौहान ने कहा-

जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय समुदाय के गरीब नागरिकों के लिए आवास, राशन, बच्चों की शिक्षा, युवाओं की उच्च शिक्षा, इलाज की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएँ हमारी भाजपा की सरकार दे रही है। सीएम बोले- "जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्य किये। यह बताते हुए मुझे खुशी है कि हमारे जनजातीय बेटे-बेटियां आज डॉक्टर, इंजीनियर बनकर प्रदेश एवं देश की सेवा कर रहे हैं।"

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही ये बात

वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस जनजातीय भाई-बहनों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रही है, जबकि 15 महीने उनकी सरकार रही और उन्होंने इनके कल्याण के लिए एक काम नहीं किया। कांग्रेस ने जनजातीय बन्धुओं के कल्याण का केवल नाटक किया।

सीएम ने कहा- हमने निर्णय लिया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन के अधिकार जनजातीय बन्धुओं को दिए जाएंगे। तेंदूपत्ता बेचने का काम भी वन समिति करेंगी। रागी, कोदो, कुटकी सहित अलग-अलग वनोपज को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हमारी सरकार खरीदेगी। देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधियों के लिए वेल्यू चेन बनाकर जनजातीय भाई बहनों को लाभान्वित करेंगे।

CM ने कहा- मध्यप्रदेश के जनजातीय बाहुल में घर-घर राशन वितरण होगा

सीएम चौहान शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 1 नवंबर से जनजातीय बाहुल विकासखंडों में राशन आपके द्वार के तहत घर-घर राशन वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखण्डों में अब किसी भी जनजाति भाई बहिन को राशन लेने के लिए दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनके अधिकार का राशन सरकार उनके घर तक भिजवायेगी।

प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य विकास खण्डों में जनजातीय भाई-बहनों के घरों पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना और केंद्र द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क राशन पहुंचाया जायेगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com