शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि
शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथिPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज शहीद उधम सिंह (Udham Singh Death Anniversary) की पुण्यतिथि है, बता दें कि शहीद उधम सिंह भारतीय इतिहास में एक ऐसा नाम है, जिसे जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए याद किया जाता है। उधम सिंह नाम उन क्रांतिकारियों में शामिल है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जान न्यौछावार कर दिया। शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम और मिश्रा ने उनकी वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

शहीद उधम सिंह को याद कर CM ने कहा :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद उधम सिंह को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- जलियावाला बाग नरसंहार में जान गंवाने वालों का प्रतिशोध लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मातृ भूमि की सेवा में दिया गया आपका बलिदान भारतवासियों को सदैव देशप्रेम के लिए प्रेरित करता रहेगा

शहीद उधम सिंह जी जैसे सपूतों पर देश को युगों-युगों तक गर्व रहेगा। आपका आदर्श जीवन और प्रखर विचार सदैव देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भारत के महान सपूत के चरणों में कोटिश: प्रणाम्!

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल डायर को मौत के घाट उतारकर शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान का प्रतिशोध लेने वाले माँ भारती के अमर सपूत शहीद ऊधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

बताते चलें कि उधम सिंह का जन्म पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम गांव में 26 दिसंबर 1899 को हुआ था, इनके माता-पिता ने इनका नाम शेर सिंह रखा। कम उम्र में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया। जिसकी वजह से उन्हें बचपन में ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। माता-पिता के गुजर जाने के बाद उनका ज्यादातर जीवन अनाथालय में गुजरा। उधम सिंह स्‍वतंत्रता आंदोलन के महानतम क्रांतिकारियों में से एक थे, उधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को लंदन के पेंटनविल जेल में फांसी दे दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co