MP: सीएम शिवराज ने कोरोना रोकने संबंधी उचित व्यवहार अपनाएं जाने की अपील की

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज बार-बार कोरोना से बचाव के लिये लोगों से अपील कर रहे हैं, फिर सीएम ने कहा मास्क लगाएं और कड़ाई के साथ कोविड नियमों का पालन करें।
MP: सीएम शिवराज की अपील
MP: सीएम शिवराज की अपीलSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी है, प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज ने बुधवार से इंदौर और भोपाल में लॉकडाउन भी लगाया है, बता दें कि मध्यप्रदेश में काेराेना की बढ़ती रफ्तार होने के साथ ही सख्ती भी तेज होती जा रही है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बार बार कोरोना से बचाव के लिये लोगों से अपील कर रहे हैं।

फिर सीएम शिवराज ने जनता से की ये अपील-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- कोरोना रूपी तूफान की विकरालता को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी को आप गंभीरता से महसूस करें और अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाएं, यही मेरी आपसे विनती है, यही मेरा आग्रह है।

CM शिवराज ने कहा- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस अभी मौजूद है, हमने सावधानी नहीं रखी तो फिर से हम चपेट में आ सकते हैं, मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी चिंता है, लोग लापरवाही न करें संक्रमण अभी गया नहीं है। मास्क का प्रयोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अहम है।

हमें जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है : सीएम

एमपी के सीएम ने कहा कि मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, हमें घातक कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर को रोकने के लिए धैर्य और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करने की जरूरत है, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए हमें जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है, सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना है, याद रखिये कि सावधानी में ही सुरक्षा है।

  • कोविड महामारी में लगातार मरीजों के उपचार में लगे वरिष्ठ चिकित्सकों का उनकी निरंतर सेवा के लिए आभार माना और उनसे सुझाव लिए।

  • मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये, सभी टीकाकरण अवश्य करवायें।

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश की जा रही है, मेरा आपसे आग्रह है कि मास्क लगाएं और कड़ाई के साथ कोविड नियमों का पालन करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co