World Cancer Day: सीएम की अपील- इस रोग के प्रति जागरूक रहकर रखें अपना ख्याल

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 4 फरवरी को विश्व भर में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ये अपील।
World Cancer Day
World Cancer DayPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 4 फरवरी को विश्व भर में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2021) मनाया जाता है, बता दें कि कैंसर के खतरों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने और इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ये अपील।

सीएम शिवराज ने की ये अपील-

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों से इस रोग के प्रति जागरूक रहकर अपने व अपने परिजनों का ख्याल रखने की अपील करता हूं

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) है और यह दिन हमें अपने व अपनों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरुक रहने की सीख देता है, नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरुकता से इसे नियंत्रित किया जा सकता है, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की ज्योत जलाएं और स्वस्थ प्रदेश व देश के निर्माण में योगदान दें।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि 'कैंसर का हो सकता है इलाज, अगर समय पर करा लें जांच' हम सब मिलकर विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि लोगों को कैंसर के कारण और उपचार के बारे में जागरूक करेंगे, लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। ध्यान रखें कि 'जानकारी ही बचाव' है।

आपको बताते चलें कि विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के द्वारा वर्ष 1993 में की गई थी यानि सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में UICC के द्वारा मनाया गया था। बताते चले कि हर साल हजारों लोग सही समय पर इस बीमारी के लक्षण नहीं पहचानने और सही स्टेज में इलाज नहीं शुरू करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co