भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने हेतु उज्जैन पहुँचे सीएम शिवराज

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है, सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने उज्जैन पहुँचे।
उज्जैन पहुँचे सीएम शिवराज
उज्जैन पहुँचे सीएम शिवराजSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। महाकाल की नगरी "उज्जैन" में कल यानि 12 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण में शुरू हुआ, पहले दिन सीएम शिवराज, अध्यक्ष वीडी शर्मा, सिंधिया का संबोधन हुआ, बता दें कि पहले दिन प्रशिक्षण में कुल 4 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें बीजेपी की रीति-नीति, विधायकों के दायित्व और जनता के बीच उनके व्यवहार विषय पर चर्चा की गई, आज उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है।

आज बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने हेतु सुबह उज्जैन पहुँचे। कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, मुख्यमंत्री के आने के बाद बंगाल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आए। आज यानि दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में कैलाश विजयवर्गीय व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद।

आपको बताते चलें कि उज्जैन भाजपा के अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पूरे देश में विकास और जनकल्याण का प्रकाश फैला रही है हमारे जैसे कार्यकर्ता है लालटेन के कांच और लालटेन से प्रकाश आता रहे लेकिन कभी-कभी कांच पर धूल जम जाती है और प्रकाश बाहर नहीं आता है इसलिए आवश्यक है कि धूल साफ करने के लिए इस तरह के अभ्यास वर्ग कार्यक्रम होते हैं।

वहीं कार्यक्रम के प्रथम दिन की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्रियों का कहना है कि आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहा, जिस तरीके से आज वक्ताओं ने उन्हें व्यक्तित्व विकास, बीजेपी की रीति-नीति और जनता के बीच किस तरह के व्यवहार करना है को बताया, उससे वे काफी खुश है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया भाजपा विधायक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

प्रशिक्षण वर्ग को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com