पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुए सीएम, बताएंगे प्रदेश में कोरोना की स्थिति
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना की वर्तमान स्थिति जानने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, इस बैठक में वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान शामिल हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के साथ वैक्सीन के वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद दोपहर में बाकी बचे राज्यों की स्थिति पर समीक्षा होगी।
मोदी को शिवराज मप्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति बताएंगे :
माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में हो रही कोरोना की बैठक में वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति और टीका वितरण की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं, वही मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति की जानकारी शिवराज देंगे।
मप्र में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 7 जिलों में गया है नाइट कर्फ्यू
बताते चलें कि मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं। जिसे देखते हुए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित सात जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। शहर में समस्त दुकाने कार्यालय व्यावसायिक संस्थान रात्रि 8 बजे तक खुलने की अनुमति रहेगी एवं रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बन्द (सभी औद्योगिक इकाईयाँ, अस्पताल मेडिकल दुकानें पूर्व निर्धारित समय तक खुली रहेंगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।