महान कवयित्री 'सुभद्रा कुमारी चौहान' की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवियत्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि है, सुभद्रा कुमारी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन।
 'सुभद्रा कुमारी चौहान' की पुण्यतिथि
'सुभद्रा कुमारी चौहान' की पुण्यतिथिPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि हैं, बता दें कि आज के दिन यानि 15 फरवरी 1948 को सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन हो गया था। सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।-सुभद्रा जी अपनी कविताओं के माध्यम से जन-जन के हृदय को जागृत कर राष्ट्रीयता की भावना भर देने वाली महान कवयित्री, लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!

स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री और लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। प्रसिद्ध कविता ‘झांसी की रानी’ से सुभद्रा ने आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रीय चेतना को जगाया व स्वतंत्रता आंदोलन को उन्होंने अपनी कलम की ताकत से सींचा।

सीएम शिवराज ने कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि "खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी" अपनी ओजस्वी लेखनी से देशवासियों के दिलों में देश प्रेम की भावना जागृत करने वालीं हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

आपको बताते चलें कि वीररस से ओत-प्रोत कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त1904 को इलाहाबाद के निहालपुर गाँव में हुआ था, सुभद्रा को बचपन से ही कविताएं लिखने का शौक था। इसके कारण वे अपने स्कूल में भी बड़ी प्रसिद्ध थीं, बता दें कि सुभद्रा की दो कविता संग्रह तथा तीन कथा संग्रह प्रकाशित हुए पर उनकी कविता 'झाँसी की रानी' सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हुई। सुभद्रा कुमारी चौहान का नाम आते ही दिमाग में ‘झांसी की रानी’ कौंध जाती हैx, क्‍योंकि उनकी यह रचना काफी प्रसिद्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co