Bhopal: डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

भोपाल में नेहरु नगर से डेंगू उन्मूलन अभियान 'डेंगू से जंग, जनता के संग' का CM शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया एवं हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया।
Bhopal: डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान का CM शिवराज ने किया शुभारंभ
Bhopal: डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान का CM शिवराज ने किया शुभारंभPriyanka Sahu -RE

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेंगू के खिलाफ लड़ाई के लिए आज बुधवार (15 सितंबर) को भोपाल में नेहरु नगर से डेंगू उन्मूलन अभियान 'डेंगू से जंग, जनता के संग' का शुभारंभ किया एवं हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया।

नगर निगम करेगा यह काम :

डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा- कोविड से जंग हमने जनता के साथ मिलकर लड़ी है। आप सबके सहयोग से और भगवान की कृपा रही है तो मध्य प्रदेश की धरती पर हम तीसरी लहर नहीं आने देंगे, लेकिन सजगता जरूरी है। कृपया करके टीके जरूर लगवा लें। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने से आप सुरक्षित हो जायेंगे, या तो COVID-19 होगा ही नहीं और हुआ तो जानलेवा नहीं होगा। डेंगू और मलेरिया से भी हम सजग रहकर निपट सकते हैं। यह बीमारी मच्छर के काटने से होती हैं और इस मच्छर का लार्वा पानी में पनपता है। सड़कों के गड्ढों और आपके आसपास की खाली जगह में भरे पानी आदि में लार्वा की मछली डालने और दवाइयां डालने जैसे सभी उपाय नगर निगम करेगा।

दूसरा काम आपको करना है। घर के कूलर और टंकी में या गमलों में पानी भरा है तो आपको ही ध्यान देना होगा कि उसमें लार्वा न पनपे। पानी अगर 7 दिन भरा रहा तो लार्वा पनप जाएगा। नगर निगम पूरा सहयोग करेगा, लेकिन आपको भी सजग रहना है। पूरे प्रदेश में हमें गड्ढों में भरे पानी में दवाई डाली है और सावधानी बरतनी है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

डेंगू की रोकथाम के लिए जल जमाव होने से रोकें :

CM शिवराज ने अपील की कि, ''डेंगू की रोकथाम के लिए जल जमाव होने से रोकें। सरकार पूरा प्रयास कर रही है और आपको भी इसमें योगदान देना है। पानी की टंकी को साफ करते रहें, आसपास जल जमाव हो, तो उसमें दवा डालते रहें। हम सभी "डेंगू से जंग-जनता के संग" को सफल बनायें।''

क्‍या है इस अभियान का मकसद :

प्रदेश में डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान चलाएं जाने का मकसद एवं इस अभियान के माध्यम से लोगों को अब डेंगू के प्रति लगातार जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता उमा शंकर गुप्‍ता जी, भोपाल कलेक्टर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com