महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण हादसे पर सीएम ने जताया दुःख, की प्रार्थना
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, इस बीच अब महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ दर्दनाक हादसा, महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई, जलगांव में हुए भीषण हादसे पर शिवराज ने दुःख जताया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके जताया दुःख-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक पलटने से हुए हादसे में अनेक अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, यही प्रार्थना!
घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के पास की, मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पपीते से लदा हुआ एक ट्रक पलट गया और इसमें कई लोग दब गए, बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 15 मजदूरों की जान चली गई, साथ ही कई घायल है, मृतकों की पहचान इनमें शेख हुसैन शेख, सरफराज कसम, नरेंद्र वमन, दिगंबर माधव, दिलदार हुसैन, संदीप युवराज, अशोक जगन, दुराबाई संदीप भारेराव, गणेश रमेश मोरे, शारदा रमेश मोरे, सागर अशोक बाग, संगीता अशोक बाग, समनबाई इंगले, कामाबाई रमेश मोरे और सबनुर हुसैन तंडावी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।