सीएम शिवराज ने दिए संकेत, MP में एक अप्रैल से नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 1 अप्रैल से नहीं खोले जाएंगे स्कूल।
सीएम शिवराज ने दिए संकेत
सीएम शिवराज ने दिए संकेतSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना के नए आंकड़े भारी मात्रा में सामने आ रहे हैं, खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते कदम के कारण मध्यप्रदेश में स्कूल लंबे समय से बंद हैं, वहीं कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब फिर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 1 अप्रैल से नहीं खोले जाएंगे स्कूल।

CM ने आज दिए ये संकेत :

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब स्कूलों के खोलने पर संशय की स्थिति बन गई है इस बीच अब मध्य प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल एक अप्रैल से नहीं खुलेंगे, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने आज संकेत दिए हैं। दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उससे नहीं लगता कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसे लेकर भी जल्द बैठक की जाएगी, सीएम ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर भी एक बार फिर बैठक की जाएगी।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना मामले में तेजी देखी गई है, जिसके बाद प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 31 मार्च तक स्कूल ना खुलने का फैसला लिया है, वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि संक्रमण की रफ्तार यही रही तो स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा।

शिवराज ने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर की चिंता व्यक्त :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहा है, जिसे रोकना जरूरी है। सीएम चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोविड-19 की लहर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन है, प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकना जरूरी है, उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया जाए। लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार मन में चिंता पैदा कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com